About Us

www.infotab.in

दोस्तों नमस्कार, infotab.in ब्लॉग में आपका स्वागत है। यह ब्लॉग सभी पाठकों तक आवश्यक जानकारी पहुंचाने के लिए बनाया गया है। इस ब्लॉग में आपके मार्गदर्शन हेतु आवश्यक विषय पर प्रकाश डालने की कोशिश की जाती है। आज के दौर में समय के साथ चलने के लिए हमें बदलती दुनिया को अपनाने के साथ साथ हमें खुद पर भी कई बदलाव करने होते हैं, हमें अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए हर दिन होने वाले बदलाव एवं घटना की जानकारी से Update रहना आवश्यक होता है, जिससे हमारा जीवन स्तर बेहतर हो सके।

इन्ही उद्देश्यों को ध्यान में रखकर इस ब्लॉग की शुरूआत की गयी है। आशा है प्रस्तुत जानकारियों से आप संतुष्ट होंगे। यदि आप भी समय के साथ अपडेट रहना चाहते है और हमारे द्वारा प्रस्तुत जानकारी आपको पसंद आती है, तो आप हमसे इस ब्‍लॉग के माध्यम से जुड़े रह सकते हैं। हमसे जुड़े रहने के लिए आप फॉलो बटन पर क्लिक करके हमें फॉलो कर सकते हैं, जिससे हमारे बलॉग पर आने वाली सभी जानकारी आप तक पहुंच सके।

हमारी कोशिश रहेगी कि हम आपके मन में आने वाले सभी सवालों के जवाब दे इसलिए अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें Comment Box के माध्यम से अपने सवाल हम तक पहुंचा सकते हैं साथ ही किसी भी प्रकार के सुझाव के लिये और किसी अन्य जानकारी के लिए हमें ईमेल कर सकते हैं, हमारा ईमेल पता है – admin@infotab.in

About My Self : Sachin Usrathe (सचिन उसराठे)

Sachin Usrathe
Sachin Usrathe

नमस्‍कार दोस्‍तों …………

मेरा नाम सचिन उसराठे है और मैं मध्यप्रदेश के मण्डला शहर का रहने वाला हॅू। मैंने बी.काॅम. के बाद इतिहास विषय से स्नातकोत्तर किया है। मैं कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में विश्‍व विख्यात कान्हा टाईगर रिजर्व में कार्यरत हॅू। कम्प्यूटर में काफी रूचि होने के कारण मुझे अपनी जाॅब से काफी लगाव है और इसी कारण ही में आज एक ब्लाॅगर भी हॅू। मुझे कम्प्यूटर, इंटरनेट और तकनीक से काफी लगाव है, इस कारण मेंने इनफोटेब (INFOTAB) हिन्‍दी ब्लाॅग की शुरूआत की है। मुझे अपने जाॅब के साथ – साथ अपनी रूचि का काम करने में काफी खुशी मिलती है। इनफोटेब एक शुरूआत है, हिन्दी को और आगे ले जाने की।

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?