कितने समय शुरू होगी Shinco Smart TV 32 inch की फ़्लैश सेल

admin

Updated on:

 

सुविधा__लो ब्लॉग/MP– दोस्तों हमारे ब्लॉग सुविधा_लो में आपका स्वागत है, जैसा कि हमने अपने पिछले ब्लॉग में आपको बताया था कि अमेजोन के फ़्लैश सेल से Shinco Tv 32 Inch मात्र 3232 रूपये में खरीदी जा सकेगी। किंतु उस ब्लॉग में फ़्लैश सेल का समय नहीं बताया गया था, क्योकि Shinco Tv ने समय को लेकर कोई अपडेट नहीं दी गई थी। Shinco Tv & Amazon ने अब समय अपडेट किया है, जिसके अनुसार आप अमेजोन के फ़्लैश सेल से Shinco Tv 32 Inch मात्र 3232 रुपये में 18 अक्टूबर को शाम 6.00 Pm बजे खरीद सकेंगे। 

Shinco Tv & Amazon का Official विज्ञापन देखने के यहाँ क्लिक करें – 

फ़्लैश सेल – 

दोस्तों फ़्लैश से सामान खरीदने के लिए विशेष ध्यान रखना चाहिए, जैसा कि सभी को पता है फ़्लैश सेल में आने पर सामग्री कुछ ही सेकेण्ड में Sold Out हो जाती है। हम  आपको बता रहे हैं कि फलेश सेल से Shinco Tv 32 Inch मात्र 3232 रुपये में खरीदने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, ताकि Sold Out होने से पहले हम अपनी Tv बुक कर पाएं – 

  1. अपने Amazon Pay wallet में पैसे  पहले से एड करके रखें।
  2. इंटरनेट की स्पीड अच्छी हो।
  3. आपके Amazon Account में आपका पता पहले से अपडेट कर लें, जिस पते में आपको TV मंगाना हो।
  4. आप शाम ठीक 6.00Pm बजे से पहले ही सबकुछ अपडेट कर में ताकि आप ठीक 6.00 बजे TV Book कर पायें।

इस लिंक में क्लिक करके आप Shinco TV के बारे में देख सकते है, जिसकी कीमत वर्तमान में आपको 10999 रुपए दिखेगी, उसी TV की कीमत फ़्लैश सेल में शाम 6.00 बजे 3232 रुपये होगी।

इस तरह कुछ बातें ध्यान में सावधानी पूर्वक हम अपने लिए अमेजोन फलेश सेल से Shinco TV बुक कर सकते हैं। 

Shinco TV  के फीचर्स

1. शिंको के इस टीवी में यूनिवॉल यूजर इंटरफेस, ऐंड्रॉयड 8 जैसे फीचर्स हैं।

2. इसमें HRDP टेक्नॉलजी, 3 HDMI और दो यूएसबी पोर्ट, ए-53 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

3. इसके अलावा इसमें 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज दी जा रही है।

4. साथ ही 20 वाट स्पीकर्स, ब्लूटूथ की सुविधा भी ग्राहकों को मिलती है।

इन टीवी पर भी मिल रहा डिस्काउंट

आपको बता दें कि कंपनी 4K, फुल एचडी और एचडी रेडी स्मार्ट टीवी व एचडी रेडी एलईडी टीवी पर भी बंपर छूट दे रही है. इसके अलावा ग्राहकों को नो-कॉस्ट ऑफ EMI की भी सुविधा मिलेगी।

Shinco TV कंपनी ने पूरे किए हैं दो साल

शिंको इंडिया के संस्‍थापक अर्जुन बजाज के मुताबिक, कंपनी ने पिछले साल अपनी पहली वर्षगांठ पर 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी को अमेजन सेल में सिर्फ 5,555 रुपए में ग्राहकों को उपलब्ध कराया था. वहीं, इस साल दूसरी वर्षगांठ पर कंपनी 32 इंच वाले टीवी को 3,232 रुपए में उपलब्ध करा रही है।

 दोस्तों ब्लॉग पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद । 

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?