How to Convert Web Post to PDF: यदि आपको भी विज्ञापन के कारण इंटरनेट पर समाचार या अन्य पोस्ट पढने मे समस्या आ रही है, यदि हॉ तो हम आपकी समस्या का निदान बताने जा रहे हैं, जिससे कि आप कुछ ही स्टेप में वेबपेज को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर असानी से बिना विज्ञापन के पढ सकते हैं।
जब कोई लेख या समाचार पढने के बीच में विज्ञापन आ जाता है तो लेख या समाचार को सही ढंग से पढने के बीच विज्ञापन के रूप में रूकावट आ जाती हैं, कभी-कभी तो लेख को नीचे स्क्रॉल करना भी मुश्किल हो जाता है। इसलिए हम आपको कुछ युक्ति सुझा रहे हैं, जिसकी मदद से आपका कोई लेख या समाचार पढने का अनुभव बेहतर होगा। आईये जानते हैं विस्तार से, किस तरह वेबपेजों को पीडीएफ में डाउनलोड करके तुरंत या बाद में भी पढा जा सकता है –
यहां जाने – कब और क्यों मनाया जाता है रथ यात्रा उत्सव
How to Convert Web Post to PDF – वेब आर्टिकल को पीडीएफ में कैसे कन्वर्ट करें!
नीचे हमें किसी भी Web Article को PDF में परिवर्तित करने की प्रक्रिया बता रहे हैं, जिसके उपयोग से आप भी किसी भी वेब लेख या समचार को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है –
आईये जानते हैं कैसे वेबपेज को पीडीएफ में कनवर्ट करना है – How to Convert Web Post to PDF
- सबसे पहले जिस वेब लेख या समाचार को हमें पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करना है, उसका वेब लिंक कॉपी करना है।
- उसके बाद हम जिस भी ब्राउजर में वेबपेज देख रहे थे, उसमें webtopdf अथवा web2pdfconverter की वेबसाईट ओपन करना है। webtopdf से पीडीएफ में कनवर्ट करने के लिए यहां क्लिक करें, web2pdfconverter से पीडीएफ में कनवर्ट करने के लिए यहां क्लिक करें।
- उसके बाद वेबपेज को पीडीएफ में कनवर्ट करने लिए उपर दी हुई दोनो वेबसाईट में वेबलिंक कॉपी करने के लिए खाली सर्च बॉक्स दिया है, जिसमें हमें जिस लेख को कनवर्ट करना है, उस लेख की लिंक पेस्ट करना है।
- इतना करने के बाद कनवर्ट बटन पर क्लिक करें, कुछ ही समय में आपका वेबपेज पीडीएफ में कनवर्ट हो जायेगा।
- आर्टिकल कनवर्ट होने के बाद उसे आप Download file now या Download the convert file के बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
इस प्रकार डाउनलोड किये हुये पीडीएफ में आपको पूरा लेख अथवा समाचार नजर आयेगा जो उस वेबपेज में था, इस प्रकार डाउनलोड किये हुये पीडीएफ को आप कभी भी अपनी सुविधा के अनुसार बिना विज्ञापन के सुविधाजनक रूप से पढ सकेंगे।