How to make passport? पासपोर्ट कैसे बनाये?

admin

Updated on:

How to make passport? पासपोर्ट कैसे बनाये?

देश के बाहर यात्रा करने के लिए Passport आवश्यक दस्तावेज है। पासपोर्ट देश के बाहर यात्रा के लिए तो उपयोगी है ही, इसके साथ ही इसे परिचय पत्र, पता प्रमाण, जन्मतिथि सत्यापन के लिए भी उपयोग किया जा सकता है। इस लेख में हम नये पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप जानेंगे कि पासपोर्ट के लिए ऑनलाईन कैसे आवेदन करना है, इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं:-

पासपोर्ट एक ज़रूरी दस्‍तावेज है, पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया पहले से काफी आसान हो गयी है। पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई करके पासपोर्ट ऑफिस जाना होता है और सत्‍यापन पूरा होने के बाद पुलिस सत्‍यापन होता है इसके बाद पासपोर्ट डाक से घर आ जाता है। ये पूरा प्रोसेस 1 हफ्ते में पूरा हो जाता है। तत्काल पासपोर्ट सिर्फ 3 दिन में ही बनवा सकते है।

Documents for Passport – पासपोर्ट के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज

पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले काफी दस्‍तावेज लगते थे लेकिन अब एक परिचय पत्र और एक जन्मतिथि प्रमाण पत्र लगता है और अगर पासपोर्ट ECNR बनवाना है तो कम से कम 10वीं क्लास की मार्कशीट भी देनी होती है

  1. Date of birth proof: इसमें पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड भी दे सकते है
  2. Address Proof: एड्रेस प्रूफ में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और बिजली का बिल इत्यादि डॉक्यूमेंट दे सकते है
  3. ECNR Document: अगर आपको Non ECR या ECNR पासपोर्ट बनवाना है तो कम से कम 10 वीं क्लास की मार्कशीट भी देनी होगी

How to Apply for Passport – पासपोर्ट के लिए आवेदन की प्रक्रिया

1.पासपोर्ट बनवाने के लिए पहले ऑनलाइन अप्लाई करना होगा जिसमे अपनी डिटेल्स भरकर सबमिट करना होगा
2.इसके लिए ऑनलाइन पासपोर्ट वेबसाइट पर जा सकते है या पासपोर्ट app भी इस्तेमाल कर सकते है
3.पासपोर्ट एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद 1500 रूपये फीस भरनी होगी
4.फीस ऑनलाइन भी भर सकते है और sbi बैंक में चालान भी जमा सकते है 
5.फीस भरने के बाद पासपोर्ट ऑफिस जाने के लिए अपॉइंटमेंट लेनी होगी 
6.जो तारीख और समय चुना है उसपर पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा
7.पासपोर्ट ऑफिस में एक फोटो क्लिक होगा जो पासपोर्ट पर आएगा और सिग्नेचर करने होंगे
8.पासपोर्ट ऑफिस में अपने साथ अपॉइंटमेंट स्लिप या sms साथ लेकर जाना है 
9.डॉक्यूमेंट में आधार कार्ड और मार्कशीट लेकर जानी है 
10.पासपोर्ट ऑफिस का काम खत्म होने के बाद पुलिस वेरिफिकेशन होगा
11.पुलिस वेरिफिकेशन में आधार कार्ड और मार्कशीट की कॉपी देनी है 
12.इसके बाद पासपोर्ट डाक के माध्‍यम से घर आ जायेगा।  

आपको एक बात का ध्यान रखना है की आपके सभी दस्‍तावेजों में आपके और आपके पिता जी के नाम की स्पेलिंग एक जैसी होनी चाहिए। अगर आपके किसी दस्‍तावेजों में स्पेलिंग गलत है, तो प्रॉब्लम हो सकती है, इसलिए पहले ही उसको सही करा लीजिये।

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?