How to register SBI net banking online? क्‍या आपने अभी तक अपने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) खाते में इंटरनेट बैंकिंग सुविधा नहीं ली है? यदि हॉ तो यहां जाने इंटरनेट बैंकिंग सुविधा कैसे लेना है,

admin

SBI Net Bankig Registration
SBI Net Bankig Registration

How to register SBI net banking online? क्‍या आपने अभी तक अपने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) खाते में इंटरनेट बैंकिंग सुविधा नहीं ली है? यदि हॉ तो इंटरनेट बैंकिंग सुविधा कैसे रजिस्ट्रेशन करन है,

खाताधारक को SBI में ऑनलाइन रजिस्टर के लिए कुछ शर्ते हैं – SBI Net Banking Registration Terms

  • SBI की इंटरनेट बैंकिंग सेवा के लिए ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए खाताधारक को कुछ शर्तें पूरी करनी पड़ेंगी।
  • जैसे कि ज्वाइंट अकाउंट होल्डर को SBI की नेटबैंकिंग सुविधा एक्टिवेट कराने के लिए SBI की शाखा में जाना पड़ेगा। वे स्‍वयं ऑनलाईन इस सुविधा में रजिस्‍टर नहीं कर सकते।
  • SBI के रिकॉर्ड में आपका मोबाइल नंबर खाता के साथ दर्ज होना आवश्‍यक है, साथ ही आपका ATM कार्ड एक्टिव होना चाहिए।

नेटबैंकिंग सुविधा में रजिस्टर करने के स्‍टेप – SBI Net Banking Registration Steps

1 सबसे पहले स्‍टेट बैंक की अधिकारिक वेबसाईट www.onlinesbi.com पर जाना होगा।

2 ‘न्यू यूजर एक्टिवेशन/रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें, आपकी स्क्रीन पर पॉप-अप होगा, जिसमें आपसे पूछा जायेगा कि क्या आपने पहले से ही ब्रांच से इंटरनेट बैंकिंग किट तो नहीं प्राप्त की है, इस पर ‘ओके’  पर क्लिक करना होगा।

SBI Net banking Registration Process
SBI Net banking Registration Process
SBI Net banking Registration Process

3 इसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया टैब ओपन होगा,  पहली बार खुद को रजिस्टर कराने के लिए आपको ‘न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन’  का चयन करना होगा, फिर ‘नेक्स्ट’ पर बटन पर  क्लिक करें।

क्‍या आप भी Flipkart में Seller बनकर व्‍यापार करना चाहते हैं? जाने कैसे बनें और कैसे करें Online व्‍यापार

4 इसके बाद स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर खाताधारक को अपना विवरण भरना होगा। जिसमें  खाता नंबर, सीआईएफ नंबर, पांच अंकों का ब्रांच कोड, देश, रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर, लेने वाली सुविधा का नाम और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा। आपको ये जानकारी आपकी बैंक पासबुक के पहले पेज पर मिल जाएगी।

5 सभी विवरण दर्ज करने के बाद ‘सब्मिट’  बटन पर क्लिक करें। सुनिश्चित कर लें कि आपने जो भी विवरण भरा है वह सही है।

6 सफलतापूर्वक सब्मिशन के बाद आपके मोबाइल नंबर पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP)  आयेगा। ओटीपी दर्ज करें और ‘कंफर्म’ बटन पर क्लिक करें।

7 ‘आई हैव माई ATM कार्ड (ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विदाउट ब्रांच विजिट)’ का विकल्प चुनें। आपको अपने ATM कार्ड का विवरण और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा,  फिर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।

8 सब्मिशन के बाद अस्थायी यूजरनेम मिल जायेगा। आपसे अपना लॉग-इन पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा। अस्थायी यूजरनेम सुरक्षित तरीके से लिखें। पासवर्ड दोबारा एंटर करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

पासवर्ड कम से कम 8 कैरेक्टर का होना चाहिए. जिसमें अंग्रेजी के बड़े और छोटे दोनों  अक्षर के साथ ही कम से कम एक स्‍पेशल कैरेक्‍टर होने चाहिए।

9 सफलतापूर्वक लॉग-इन पासवर्ड दर्ज करने पर आपको एसबीआई कॉल सेंटर के निर्देशों के अनुसार एक घंटे बाद इंटरनेट बैंकिंग सर्विस में लॉग-इन करने की सलाह दी जाती है। आपसे अपनी पसंद का नया यूजरनेम बनाने के लिए कहा जाएगा। इंटरनेट बैंकिंग की शर्तों को स्वीकार करने के लिए चेकबॉक्स को चुनें, फिर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

10 अब आपसे नया लॉग-इन पासवर्ड और प्रोफाइल पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा। यहां ध्‍यान रखने वाली बात यह है कि लॉग-इन तथा प्रोफाइल दोनों पासवर्ड अलग-अलग होते हैं। साथ ही भविष्‍य में पासवर्ड भूलने की स्थिति में पासवर्ड री‍सेट करने हेतु लिस्ट से एक गुप्त सवाल चुनकर उसका जवाब देने की जरूरत होगी। जिससे भविष्‍य में पासवर्ड रीसेट करने पर यही सवाल आपसे पूछा जायेगा, जिसका जवाब वही “जो आपने रजिस्‍टर करते समय दिया था” आपको देना होगा।

अब बैंक रिकॉर्ड में आपकी पहले से दर्ज जन्मतिथि, स्थान, देश और मोबाइल नंबर दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करें। विवरण सेव होने के बाद आप इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं।

3 thoughts on “How to register SBI net banking online? क्‍या आपने अभी तक अपने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) खाते में इंटरनेट बैंकिंग सुविधा नहीं ली है? यदि हॉ तो यहां जाने इंटरनेट बैंकिंग सुविधा कैसे लेना है,”

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?