class="post-template-default single single-post postid-349 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar nav-below-header one-container header-aligned-left dropdown-hover featured-image-active elementor-default elementor-kit-7" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

UNDP द्वारा जारी मानव विकास सूचकांक (HDI) सूची में भारत 131 वें स्थान पर है :

admin

Updated on:

मानव विकास सूचकांक (HDI)

संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा 16 दिसम्‍बर को प्रकाशित 2020 मानव विकास रिपोर्ट (HDI) के अनुसार, भारत मानव विकास सूचकांक में 2 पायदान नीचे खिसक गया है। जबकि पिछले वर्ष 2019 में भारत का स्‍थान 129 वें क्रम में था।

नॉर्वे जारी सूचकांक में सबसे ऊपर है, इसके बाद आयरलैंड और स्विटज़रलैंड का नंबर आता है।

भारत के पड़ोसी देशों में श्रीलंका और चीन क्रमशः 72वें और 85वें स्थान पर हैं, जबकि, बांग्लादेश (133), म्यांमार (147), नेपाल (142), पाकिस्तान (154) और अफगानिस्तान (169) सूची में स्थान पर हैं।  मानव विकास रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंका और भूटान जैसे छोटे देश भी सूचकांक में भारत से बेहतर स्थिति में हैं,  सूचकांक में श्रीलंका 72वें और भूटान 129वें स्थान पर है।  

निम्न मानव विकास श्रेणी में 189 वें स्थान पर नाइजर सबसे कम रैंक वाला देश है।

UNDP के रेजिडेंट प्रतिनिधि शोको नोडा ने कहा कि भारत की रैंकिंग में गिरावट का यह मतलब नहीं कि ‘भारत ने अच्छा नहीं किया, बल्कि इसका मतलब यह है कि दूसरे देशों ने बेहतर किया। ‘ नोडा ने कार्बन उत्सर्जन कम करने के मसले पर भारत की तारीफ की।  

मिस्टर क्लीन और सादगी की मिशाल -स्वर्गीय श्री मनोहर पार्रिकर

क्या है मानव विकास सूचकांक?

मानव विकास सूचकांक संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा जारी होने वाली वार्षिक रिपोर्ट है मानव विकास सूचकांक जीवन प्रत्याशा, शिक्षा और आय के मानकों के आधार पर प्रकाशित की जाती है। सबसे पहले वर्ष 1990 में मानव विकास सूचकांक (HDI) जारी किया गया था। तब से प्रति वर्ष इस रिपोर्ट को प्रकाशित किया जा रहा है। ताजा रिपोर्ट 16  दिसंबर 2020 को जारी की गई है।

कितनी श्रेणियों में बांटा गया है HDI को ?

रैंकिंग के आधार पर इसमें शामिल सभी देशों को 4 श्रेणियों में बांटा गया है –

* पहली श्रेणी “बेहद उच्च मानव विकास” है।

* दूसरी श्रेणी “उच्च मानव विकास” है।

* तीसरी श्रेणी “मध्यम मानव विकास” से संबंधित है।

* अंतिम श्रेणी “निम्न मानव विकास” की है।

DakPay : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने लॉन्च किया डिजिटल पेमेंट एप DakPay

1 thought on “UNDP द्वारा जारी मानव विकास सूचकांक (HDI) सूची में भारत 131 वें स्थान पर है :”

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?