MP Government CEDMAP Vacancy 2021: मध्यप्रदेश में 1141 पोस्ट के लिए निकली भर्ती, सीधे इंटरव्यू से होगी भर्ती।

admin

Updated on:

Mp Government cedmap vacancy 2021
Mp Government cedmap vacancy 2021
Mp Government cedmap vacancy 2021

MP Government CEDMAP Vacancy 2021:

मध्यप्रदेश में 1141 पोस्ट के लिए निकली भर्ती, सीधे इंटरव्यू से होगी भर्ती।

MP Government Cedmap Vacancy 2021: मध्य प्रदेश मे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के अंतर्गत आने वाले उद्यमिता विकास केंद्र ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के लिए कुल 1141 भर्तियां होनी हैं।

MP Government Vacancy 2021 :  मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं के सरकारी नौकरी पाने का एक और मौका है, मध्य प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम विभाग के अंतर्गत आने वाले उद्यमिता विकास केंद्र (CEDMAP) ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत अलग-अलग पदों पर कुल 1141 भर्तियां निकालीहैं.। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकतेहैं, आइए आगे जानते हैं, किस- किस पद पर कुल कितनी भर्ती होना है, आवेदन कैसे करना है और भर्ती से जुड़े महत्वपूर्ण  तथ्यो  के बारे में।

Impirtant Date (महत्त्वपूर्ण तिथियां)

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ दिनांक 15 नवम्बर 2021

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक 30 नवम्बर 2021

Post Detail (पदों का विवरण)

मध्य प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम विभाग के अंतर्गत आने वाले उद्यमिता विकास केंद्र (CEDMAP) की इस वैकेंसी जारी अधिसूचना के अनुसार, कुल 1141 पदों पर भर्ती होनी है। पदों का विस्तृत विवरण निम्नानुसार है –

पद विवरण पद संख्या
अकाउंटेंट कम डेटा एंट्री ऑपरेटर626
सब-इंजीनियर/टेक्निकल को-ऑर्डिनेटर314
पीईएसए ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर89
डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर/मैनेजर52
कंप्यूटर ऑपरेटर कम ऑफिस असिस्टेंट52
प्रोग्रामर1
स्टेट फाइनेंस मैनेजर/कंसल्टेंट1
अकाउंटेंट कम अकाउंट्स असिस्टेंट1
मॉनिटरिंग एंड ईवैल्यूएशन1
आईईसी मीडिया एवं कम्यूनिटी2
टेक्निकल एक्सपर्ट1
जीआईएस/एमआईएस/एमई स्पेशलिस्ट1
लोकल प्लानिंग एंड गवर्नेंस एक्सपर्ट1

Educational Qualification: (भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता )

How to Apply (आवेदन कैसे करें)

यदि आप भी इन भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप मध्यप्रदेश सरकार की भर्ती से सम्बंधित आधिकारिक वेबसाईट www.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी दिनांक 30 नवम्बर 2021 है, तो इससे पहले ही आप आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती से सम्बंधित नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

उम्मीदवारों के लिए परीक्षा आयोजित नहीं होगी, उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू के लिए शैक्षणिक योग्यता, अनुभव प्रमाण पत्र व मूल निवासी प्रमाण पत्र के आधार पर आवेदन छांट कर वरीयता सूची तैयार की जाएगी। वरीयता सूची के आधार पर ही उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?