Pehla Kadam and Pehli Udaan पहला कदम और पहली उड़ान: नाबालिगों के लिए स्टेट बैंक में बचत खाता खुलवाने की ऑनलाइन सुविधा

admin

Pehla kadam pehli udan saving account
Pehla kadam pehli udan saving account
Saving Account for Minor

Pehla Kadam and Pehli Udaan पहला कदम और पहली उड़ान: नाबालिगों के लिए स्टेट बैंक में बचत खाता खुलवाने की ऑनलाइन सुविधा

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा नाबालिगों के ऑनलाइन बचत खाता खोलने की सुविधा उपलब्ध कराई है, जिनका नाम  पहला कदम (Pehla Kadam) और पहली उड़ान (Pehli Udaan) है

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा नाबालिको के लिए पहला कदम (Pehla Kadam) और पहली उड़ान (Pehli Udaan) नाम से बचत खाता खुलवाने की सुविधा ऑनलाइन उपलब्‍ध करवाई है। इस खाते से रोजाना पैसे निकालने की लिमिट भी तय की गई है। नाबालिको के लिए ये खाते कैसे खोले जा सकते हैं, आइए जानते हैं –

क्या आप भी whatsapp की privacy policy के कारण बेहतर विकल्प तलाश रहे है, जाने यहाँ बेहतर विकल्प

Account opening process खाता खोलने की प्रक्रिया

>>सर्वप्रथम भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा, इसके बाद पर्सनल बैंकिंग पर क्लिक करें।
>> इसके बाद अकाउंट्स टैब पर क्लिक कर सेविंग अकाउंट ऑफ माइनर्स का चुनें।
>> इसके बाद अप्लाई नाउ पर क्लिक करें. फिर डिजिटल और इंस्टा सेविंग अकाउंट का एक पॉप-अप फीचर्स दिखाई देगा।
>> इसके बाद Open a Digital Account विकल्प को क्लिक करना है।
>> इसके बाद Apply now पर क्लिक करके अगले पेज में जाना है, फिर अपनी पूरी जानकारी दर्ज करें.
>> यहां पर ध्यान दें कि इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए एक बार SBI के ब्रांच में जाना जरूरी है।

Pehla Kadam Saving Account पहला कदम बचत खाता

>> पहला कदम बचत खाता किसी भी उम्र के नाबालिग बच्चों के साथ माता-पिता या गार्जियन ज्‍वॉइंट एकाउंट खोल सकते हैं।
>> इस खाते को माता – पिता या गार्जियन या बच्‍चा खुद अकेले सन्चालित कर सकते है।
>> इस खाते में कार्ड नाबालिग और अभिभावक के नाम से जारी किया जाएगा।

Pehla Kadam पहला कदम बचत खाते के फायदे

>> इस अकाउंट पर मोबाइल बैंकिंग सुविधा मौजूद है, जिसमें सभी प्रकार के बिल का पेमेंट भी किया जा सकता है।
>> इस खाते में प्रतिदिन 2,000 रुपये तक ट्रांजैक्शन करने की लिमिट है।
>> बच्चों के नाम से बैंक एकाउंट खोलने पर ATM-डेबिट कार्ड सुविधा भी मिलती है। यह कार्ड नाबालिग और अभिभावक के नाम से जारी किया जाएगा, इसमें 5000 रुपये तक निकाल सकते हैं।
>> इंटरनेट बैंकिंग सुविधा भी उपलब्ध है, जिसमें प्रतिदिन 5000 रुपये तक के लेनदेन करने की लिमिट है और इससे आप सभी प्रकार के बिल जमा कर सकते हैं।
>> पैरेंट्स के लिए पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर भी मिलता है।

जाने भजन सम्राट नरेंद्र चन्चल कोन है

Pehli Udaan Saving Account पहली उड़ान बचत खाता

>> पहली उड़ान बचत खाता 10 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे जो अपने साइन कर सकते हैं वो पहली उड़ान के तहत खाता खुलवा सकते हैं।
>> यह खाता पूरी तरह से नाबालिग के नाम से होगा।

Pehli Udaan पहली उड़ान बचत खाता पर मिलने वाली सुविधा

>> इस खाते में भी ATM- डेबिट कार्ड सुविधा मिलती है और रोजाना 5000 रुपये तक पैसे निकाल सकते हैं।
>> इसके साथ ही मोबाइल बैंकिंग सुविधा भी मिलती है। जिसमें रोजाना 2000 रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं।
>>इसके साथ तमाम तरह के पेमेंट भी कर सकते हैं।
>>इंटरनेट बैंकिंग सुविधा में रोजना 5,000 रुपये तक ट्रांसफर कर सकते हैं।
>>इसमें चेक बुक की वही सुविधा मिलती है जो पहला कदम में मिलती है।

1 thought on “Pehla Kadam and Pehli Udaan पहला कदम और पहली उड़ान: नाबालिगों के लिए स्टेट बैंक में बचत खाता खुलवाने की ऑनलाइन सुविधा”

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?