त्यौहार नजदीक आने और ई-कॉमर्स कंपनियों की सेल शुरू होने से पहले विभिन्न कंपनियां आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट की घोषणा कर रहे हैं, स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनियां ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए भारी डिस्काउंट का ऐलान कर रही हैं। भारतीय टी व्ही ब्रांड शिंको (shinco) ने स्मार्ट टीवी पर एक खास ऑफर की घोषणा की है। कंपनी मॉडल SO328AS को अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में सिर्फ 3,232 रुपए में बेचेगी।
शिंको ने अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2020 में 32 इंच स्क्रीन वाले SO328AS समार्ट टी व्ही को 3,232 रुपए में फ्लैश सेल में उपलब्ध कराने की घोषणा की है, इस फ्लैश सेल का आयोजन 18 अक्टूबर को होगा।
अमेजॉन ग्रेट इंडियन सेल से छूट के साथ खरीदने का मौका, देखने के यहाँ क्लिक करें
शिंको के इस टीवी में यूनिवॉल यूजर इंटरफेस, ऐंड्रॉयड 8 जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें HRDP टेक्नॉलजी, 3 HDMI और दो यूएसबी पोर्ट, ए-53 क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज, 20 वाट स्पीकर्स, ब्लूटूथ समेत कई दूसरे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी 4K, फुल एचडी और एचडी रेडी स्मार्ट टीवी व एचडी रेडी एलईडी टीवी पर भी छूट दे रही है। कंपनी ने नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प की भी पेशकश की है।
शिंको इंडिया के संस्थापक ने अपने बयान में कहा कि पिछले साल हमने अपनी पहली वर्षगांठ पर 55 इंच वाले स्मार्ट टीवी को अमेजन सेल में सिर्फ 5,555 रुपए में उपलब्ध कराया था। इस साल कंपनी की दूसरी वर्षगांठ है और हम अपने 32 इंच स्मार्ट टीवी को 3,232 रुपए में उपलब्ध करवा रहे हैं।
अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में शिंको 43 इंच फुल एचडी स्मार्ट टीवी को 15,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। इस टीवी की ओरिजिनल कीमत 31,999 रुपए है। वहीं 43 इंच 4K टीवी को 21,999 रुपए में उपलब्ध कराया जाएगा, जबकि इसकी ओरिजिनल कीमत 36,999 रुपए है।
Bahut badhiya
खरीद लेना सर, फायदे के मौका है।
50इंच tv का रेट चाहिए