जन्‍म दिवस विशेष : स्‍टीफन विलियम हॉकिंग Stephen Hawking

admin

Stephen Hawiing

स्टीफन विलियम हॉकिंग : Stephen Hawking

आज दुनिया को अपनी कई खोजों से चौंकाने वाले और प्रकृति के कई रहस्‍यों से पर्दा हटाने वाले प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक स्‍व. स्टीफन विलियम हॉकिंग का जन्‍म दिवस है।

स्टीफन हॉकिंग का जन्म 8 जनवरी 1942 को ऑक्सफोर्ड में हुआ था। । बचपन से मेधावी स्टीफन अंतरिक्ष वैज्ञानिक बनना चाहते थे। उन्होंने 20 वर्ष की आयु में कैंब्रिज कॉस्मोलॉजी विषय को शोध के लिए चुना और इस विषय पर पीएचडी भी की। 

स्‍टीफन को गंभीर बीमारी होने के संकेत डॉक्‍टरों ने दिये थे। डॉक्‍टरों को स्‍टीफन की जांच पर मोटोर न्यूरॉन एक गंभीर और असाध्य बीमारी होने का पता चला जिसमें शरीर लकवाग्रस्त हो जाता है और सारे अंग धीरे धीरे काम करना बंद कर देते है। हॉकिन्स के दिमाग को छोड़कर उनके शरीर का कोई भी भाग काम नहीं करता था डॉक्‍टरों के अनुसार उनकी उम्र महज दो वर्ष ही बताई गई, लेकिन मौत को भी चकमा देते हुए स्‍टीफन ने 50 साल से ज्यादा जिंदगी जी। स्‍टीफन को उनके द्वारा विज्ञान पर अपने किए गए शोध पर फक्र था। उन्होंने कहा था कि मैंने ब्रह्मांड को समझने में अहम भूमिका निभाई है।

उल्‍लेखनीय कार्य

स्टीफन हॉकिंग ने ब्‍लैक होल और बिग बैंग सिद्धांत को समझने में महत्‍वपूर्ण योगदान दिया। स्‍टीफन को 12 मानद डिग्रियाँ और अमरीका का सबसे उच्च नागरिक सम्मान भी प्राप्त हुये हैं।

सम्मान

अल्‍बर्ट आइंस्‍टीन पुरूष्‍कार 1978

वॉल्‍फ प्राईज 1988

प्रिंस ऑफ ऑस्‍टुरियस पुरूष्‍कार 1989

कोप्‍ले मेडल 2006

प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम 2009

विशिष्ट मूलभूत भौतिकी पुरस्कार 2012

Important Books महत्वपूर्ण किताबें

ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम

द ग्रांड डिजाइन

यूनिवर्स इन नटशेल

माई ब्रीफ हिस्ट्री

द थ्योरी ऑफ एवरीथींग

स्टीफन हॉकिंग की महत्वपूर्ण खोजें

1 सिंगुलैरिटी का सिद्धांत (Theory of Singularity) – 1970

2 ब्लैक होल का सिद्धांत (Laws of Black hole mechanics ) – 1971-74

3 कॉस्मिक इन्फ्लेशन थ्योरी (Cosmic Inflation Theory) – 1982

4 यूनिवर्स का वेव फ़ंक्शन पर मॉडल (Model on the wave function of the Universe) – 1983

5‘ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ टाइम’ ‘A Brief History of Time’ उनकी प्रसिद्ध किताब 1988 में प्रकाशित हुई थी

6 स्टीफन हॉकिंग की ब्रह्मांड विज्ञान पर आधारित टॉप-डाउन थ्योरी (Top-Down Theory on Cosmology ) – 2006

निधन

14 मार्च 2018 की सुबह अपने घर कैंब्रिज में ‘हॉकिंग की मृत्यु हो गई थी। स्‍टीन के निधन के रूप में दुनिया ने एक प्रसिद्ध भौतिक वैज्ञानिक खोया है।

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?