विराट कोहली (Virat Kohli) : सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक

admin

Updated on:

Source : News18

आज विराट कोहली को कौन नहीं जानता, दिनॉक 05 नवम्‍बर को विराट कोहली का जन्‍म दिवस रहता है। विराट कोहली वर्तमान में क्रिकेट के तीनों फोर्मेट (T20, ODI, Test) के कप्‍तान हैं। विराट कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाते है। आज हम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माने जाने वाले विराट कोहली के जीवन से जुडी कुछ बातें आपसे साझा करने जा रहे हैं, उम्‍मीद है कि जिन्‍हें ये बातें पहले से पता हैं उनकी यादें ताजा हो जायेंगी और जिन्‍हें नहीं पता है उन्‍हें पता हो जायेंगी :-

नोबेल पुरूस्‍कार 2020 के विजेता एवं इतिहास पढें

प्रारंभिक जीवन

सरोज कोहली एवं प्रेम कोहली के घर दिनॉक 5 नवम्‍बर 1988 को विराट कोहली का जन्‍म हुआ। विराट कोहली की एक बडी बहन भावना एवं भाई विकास कोहली हैं। कोहली की स्‍कूल शिक्षा विशाल भारती स्‍कूल में पूरी हुई।
कैरियर – अक्‍टूबर 2002 में दिल्‍ली अन्‍डर-15 के लिए 2002-03 पोली उमरीगर ट्रॉफी खेलते हुए विराट कोहली के कैरियरकी शुरूवात हुई। जुलाई 2006 में कोहली को इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में चुना गया था। वहीं कोहली के प्रथम श्रेणी क्रिकेट मे शुरूवात नवम्‍बर 2006 से हुई, तब वे 18 वर्ष के थे। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कोहली दिल्‍ली से तमिलनाडू के खिलाफ खेले, जिसमें उनका व्‍यक्तिगत स्‍कोर 10 रन था। कोहली का नाम चर्चा में तब आया जब उनके पिता का निधन होने के बाद वे कर्नाटक के खिलाफ अपनी टीम से खेलने का फैसला लेकर अपनी टीम से से खेलते हुए 90 रन की पारी खेले और आउट होने के बाद सीधे पिता के अंतिम संस्‍कार के लिए गये थे।
विराट कोहली के इस फैसले पर उनकी टीम के कप्‍तान मिथुन मन्‍हास ने कहा “यह टीम के लिए एक महान प्रतिबद्धता का कार्य है और उनकी पारी महत्वपूर्ण है”
जबकि उनकी टीम के कोच चेतन चौहान ने कोहली के “रवैये और दृढ़ संकल्प की सराहना की थी”
साथ ही उनकी माँ ने कहा था कि “विराट में उस दिन के बाद कुछ बदलाव देखे है”
कर्नाटक के खिलाफ पारी खेलने के बाद कोहली ने कहा “जिस तरह से मैंने उस दिन खेल में बदलाव किया। मेरे दिमाग में बस एक ही बात थी – कि मुझे अपने देश के लिए खेलना है और अपने पिता के लिए उस सपने को जीना है।”

विराट कोहली इसके बाद हर मैच को गंभीरता से लिये। विराट कोहली ने T20 की शुरूवात अप्रैल 2007 में की।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कैरियर

कोहली ने 2008 में अपने एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) शुरुआत की। श्रीलंका दौरे से पहले विराट कोहली केवल आठ “सूची ए” मैच खेले थे और उनके चयन को “आश्चर्य कॉल-अप” कहा गया था। श्रीलंका दौरे के दौरान पहले विकल्प वाले सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग घायल हो गए, विराट कोहली ने पूरी सीरीज़ में एक तेज सलामी बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी की। उन्होंने 19 साल की उम्र में दौरे के पहले वनडे में अपनी अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत की और 12 रन पर आउट हो गए। कोहली चौथे मैच में 54 रन बनाकर अपना पहला वनडे अर्धशतक बनाया, जो भारत को श्रृंखला जीतने में मदद की। अन्य तीन मैचों में उनके रन क्रमश: 36, 25 और 31 रन थे। भारत ने सीरीज़ 3-2 से जीती जो श्रीलंका में श्रीलंका के खिलाफ भारत की पहली वनडे श्रृंखला जीत थी।
चैंपियंस ट्रॉफी को 2009 में स्थगित करने के बाद, कोहली को सितंबर 2008 में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट के लिए भारत ए टीम में शिखर धवन के प्रतिस्थापन के रूप में चुना गया था, शिखर धवन घायल थे।
विराट कोहली 2011 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। एकदिवसीय टीम में नियमित होने के बावजूद, कोहली किंग्सटन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2011 में अपना पहला टेस्ट खेला था। विराट कोहली ने नवंबर 2013 में पहली बार वनडे बल्लेबाज में शीर्ष स्थान बनाया।

2011 विश्‍व कप

विराट कोहली विश्‍वकप 2011 सर्वाधिक पसंदीदा खिलाडी रहे थे, विश्‍वकप के अपने पहले मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाडी रहे। विश्‍वकप जीत में विराट कोहली की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही है। कोहली विश्‍वकप 2011 में 9 पारियों में कुल 282 रन बनाये, जो 35.25 के औसत रन रहा है।

पढें कैस ले आधार कार्ड केन्‍द्र की फ्रेंचाइजी और करें कमाई

टेस्ट कैरियर की शुरुआत

भारत ने जून और जुलाई 2011 में वेस्टइंडीज का दौरा किया, जब BCCI ने नये खिलाडियों को चुना, सचिन तेंदुलकर ने सीरीज में विश्राम लिया और गौतम गंभीर व वीरेंद्र सहवाग को चोट के कारण टीम से बाहर किया गया था। विराट कोहली टेस्ट टीम में आए तीन नए खिलाड़ियों में से एक थे। भारत ने टेस्ट सीरीज 1-0 से जीत ली लेकिन कोहली इस प्रारूप में अपने कैरियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया। वेस्‍टइंडीज दौरे पर कोहली अपनी 5 पारी में सिर्फ 76 रन बना पाए। कोहली के लिए शृंखला में मुख्य परेशानी का कारण तेज गेंदबाज फिदेल एडवर्ड्स Fidel Edwards थे। फिदेल एडवर्ड्स ने इस शृंखला में विराट कोहली को कुल तीन बार आउट किया।

2015 विश्व कप

2015 क्रिकेट विश्व कप के पहले ही मैच में विराट ने पाकिस्तान के विरुद्ध शतक बनाया था। इस मेंच में विराट कोहली ने 107 रन बनाया। पूरे विश्‍वकप में कोहली एक शतक की मदद से 305 रन बनाये जो 50.83 के औसत से बना।

एकदिवसीय क्रिकेट में 10000 रन

विराट कोहली ने 2018 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए अपने एकदिवसीय 10000 रन पूरे किये। विराट कोहली ने अपनी 205 पारियों में ये मुकाम हासिल किया, जबकि सचिन तेन्‍दुलकर के 10000 रन 259 पारियों में पूरे हुये थे। 10000 क्‍लब के सदस्‍यों में विराट कोहली का औसत सबसे अच्‍छा है, कोहली का औसत 59.62 है।

व्यक्तिगत जीवन

विराट कोहली और अनुश्‍का शर्मा के ट्विटर हैंडल से पुष्टि हुई कि 11 दिसम्‍बर 2017 को दोनो ने इटली के मिलान नगर में शादी कर ली। मीडिया के अनुसार विराट कोहली और अनुष्‍का शर्मा के बीच प्रेम संबंध 2013 से था।
विराट कोहली क्रिकेट में अंधविश्वास के रूप में काले रंग का धागा कलाई पर पहनते थे। धार्मिक काले धागे के अलावा वह वर्ष 2012 से अपने दाहिने हाथ पर कड़ा भी पहनते हैं। विराट कोहली स्वामी योगानंद परमहंस की विश्वप्रसिद्ध जीवनी ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ़ अ योगी’ किताब से अत्‍यधिक प्रभावित हैं और मानते हैं कि इस किताब ने उनका जीवन के प्रति नजरिया बदल दिया।

सामाजिक जीवन

विराट कोहली ने मार्च 2013 में विराट कोहली फाउंडेशन (VKF) नामक चैरिटी फाउंडेशन की शुरुआत की। संगठन का उद्देश्य वंचित बच्चों की मदद करना है और दान के लिए धन जुटाने के लिए प्रतिस्‍पर्धा का आयोजन करता है।

कैरियर के आँकड़े

प्रतियोगिता

टेस्ट

वनडे

टी२०I

प्रथम श्रेणी

मैच

86

248

81

109

रन बनाये

7,240

11,867

2,794

8,862

औसत बल्लेबाजी

53.63

59.34

50.08

54.03

शतक/अर्धशतक

27/22

43/58

0/24

32/28

उच्च स्कोर

254

183

94

254

गेंद किया

163

641

146

631

विकेट

0

4

4

3

औसत गेंदबाजी

166.25

49.50

110.00

एक पारी में ५ विकेट  

0

0

0

मैच में १० विकेट

0

0

0

श्रेष्ठ गेंदबाजी

1/15

1/13

1/19

कैच/स्टम्प

            80/–

126/–

38/–

103/–

स्रोत : ईएसपीएन क्रिकइन्फो२२ जनवरी २०२०

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?