Yono Cash :Contactless cash withdrawal using yono cash। बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसे, जानें क्या है प्रोसेस?

admin

Sbiyono contactless cash withdrawal
Sbiyono contactless cash withdrawal
Sbiyono contactless cash withdrawal

Yono Cash : Contactless cash withdrawal using yono cash

भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए जाना जाता है, उसी कड़ी मे SBI अपने ग्राहकों को बिना डेबिट कार्ड के पैसे निकालने की सुविधा देता है। SBI की ये सुविधा उनके लिए बेहतर होगी जिन्हें डेबिट कार्ड का उपयोग करने मे समस्या होती है और उनके लिए भी यह सुविधा बेहतर है, जो अक्सर डेबिट कार्ड साथ रखना भूल जाते हैं। यदि आप भी भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं तो आप भी बिना ATM कार्ड के भी ATM से पैसे निकाल सकते हैं।

How to withdraw cash without atm? (कैसे निकाल सकते हैं बिना ATM के पैसे)

SBI अपने ग्राहकों को योनो ऐप के योनो कैश की मदद से पैसे निकालने की सुविधा देता है। इसकी मदद से आप कहीं भी ATM के अलावा पीओएस टर्मिनल और कस्टमर सर्विस पॉइंट से भी कैश निकाल सकते हैं। भारतीय स्टेट बैंक की ये सुविधा बहुत ही शानदार है, जिसके एटीएम साथ रखना जरुरी नई रहा।

यहां पढ़ें – फ्लिपकार्ट पर सेलर एकाउन्‍ट कैसे बनाये ?

बिना ATM के कितने पैसे निकाल सकते हैं?

बिना ATM के पैसे निकाल सकते हैं, इसके लिए आपके फोन में योनो ऐप का होना आवश्यक है। इस ऐप के जरिए एटीएम से कम से कम 500 रुपए और अधिकतम ₹10000 तक निकाला जा सकता है।

Without atm cash withdraw process (बिना ATM के पैसे निकालने की प्रक्रिया) –

इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल मे SBI Yono App डाउनलोड किया हुआ होना चाहिए।

इसके बाद में आपको योनो ऐप में ‘YONO cash option’ पर क्लिक करना होगा।इसके बाद आपको ऐप मे ATM सेक्शन पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको कैश विड्रॉल की राशि दर्ज करनी है।

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर YONO कैश ट्रांजैक्शन नंबर आएगा।

इसके बाद इस नंबर और अपनी एटीएम पिन की मदद से कार्डलेस ट्रांजैक्शन किया जा सकता है।

यह ट्रांजैक्शन नंबर 4 घंटों के लिए वैलिड होता है।

एटीएम में जाने के बाद एटीएम मशीन की स्क्रीन पर ‘YONO Cash’ का विकल्प चुनना होगा।

इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर डालना होगा।

अगले स्टेप में योनो कैश पिन डालने के बाद इसे वैलिडेट करना होगा।

इस प्रोसेस के पूरा होने के बाद अब कैश कलेक्ट कर सकते हैं।

5 thoughts on “Yono Cash :Contactless cash withdrawal using yono cash। बिना डेबिट कार्ड के भी ATM से निकाल सकते हैं पैसे, जानें क्या है प्रोसेस?”

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?