Table of Contents
आज का दौर इंटरनेट का है, लगभग सभी कार्य Online Digital माध्यम से हो रहे हैं। किसी प्रकार की खरीदी करना हो, पैसे भेजना हो या कोइ मेसेज भेजना हो, सब कुछ इंटरनेट की मदद से आसान हो गया है। इंटरनेट के इस दौर में सभी को Digital की आरे कदम बढाना ही बेहतर है क्योंकि यदि हम डिजिटल नहीं होंगे तो शायद दुनिया की भीड में कहीं खो जायेंगे और सभी कार्य को पूरा करने में औसतन अधिक समय लगेगा।
डिजिटल होती दुनिया में खरीददारी के लिए सबसे बडी Online Shopping Sites में दो नाम शामिल हैं – Amazon और Flipkart. आज देश के हजारों लोग इन Online Shopping Sites से जुडकर हजारों लोग Online business कर रहे हैं और बेहतर कमाई कर रहे हैं।
आज हम बात कर रहे हैं दो सबसे बडी Online Shopping Sites – Amazon और Flipkart में से Flipkart के साथ Business के बारे में –
What is Flipkart (फ्लिपकार्ट क्या है)?
Flipkart एक ई कॉमर्स (E- Commerce) वेबसाइट है। जिसकी शुरुआत सन 2007 में सचिन बंसल ने की थी। वर्तमान में Flipkart भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग साईट (Online Shopping Site) है।
यहाॅ पढ़े – क्या है इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का डिजिटल पेमेंट एप
How to create Flipkart seller Account फ्लिपकार्ट पर सेलर एकाउन्ट कैसे बनायें
फ्लिपकार्ट पर सेलर एकाउन्ट बनाने के लिए सबसे पहले इंटरनेट ब्राउज़र में आगे दी गयी लिंक seller.flipkart.com खोलना होगा।
अब प्राप्त पेज पर फोन नंबर(Phone number) या ईमेल आईडी(E-mail) भरकर Start Selling पर सेलेक्ट करना है। इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें दिये गये फार्म को भरना होगा।
उस पेज पर पूछी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरें जिसमें निम्नलिखित डिटेल्स और स्टेप शामिल हैं।
- सेलर का नाम
- ईमेल आईडी
- नया पासवर्ड जो आपको सेलर अकाउंट(seller account) को लॉगइन(login) करने के लिए।
- Send OTP पर टच करके फोन नंबर वेरीफाई करना होगा।
उक्त प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद Continue बटन पर टच करें। आपके सामने एक और फॉर्म खुल जाएगा। उस पेज पर अपने एरिया का पिन कोड और अपना एड्रेस भरकर Submit करें।
समस्त प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपका Flipkart पर सेलर अकाउंट(seller account) बन जाता है। एकाउन्ट बनाते समय दिये गये ईमेल(E-mail) पर एक वेरिफिकेशन लिंक(Verification Link) आएगा। जिस पर क्लिक करके एकाउन्ट वेरीफाई करना होगा। सारी प्रक्रिया के बाद सेलर अकाउंट(seller account) पूरे तरीके से रजिस्टर(register) हो जायेगा।
पढ़े – डिजीजट करेंसी इन इंडिया लॉन्च
Flipkart seller Account बनाते समय ध्यान रखने योग्य बातें एवं आवश्यक दस्तावेज
- GST – Flipkart Seller Account बनाने के लिए GST नंबर होना अनिवार्य है। GST न होने की दशा में सेलर एकाउन्ट नहीं बनाया जा सकता।
- Flipkart पर प्रोडक्ट सेल (Sell) करने पर कुछ कमीशन (commission) Flipkart को भी देना होगा। कमीशन (commission) कितना देना होगा यह प्रोडक्ट सेल (Sale) पर निर्भर करता है। कमीशन (commission) अलग-अलग परिस्थितियों के आधार पर अलग-अलग होता है, जिसका पूर्ण विवरण Flipkart की वेबसाईट पर दिया गया है।
How to list product in Filpkart फ्लिपकार्ट पर सामान को लिस्ट कैसे करें?
फ्लिपकार्ट पर सामान को लिस्ट करने के लिए सबसे पहले Flipkart सेलर वेबसाइट (seller website) पर लॉगइन (Account Login) करने पर एक डैशबोर्ड(Dashboard) ओपन होगा जिसमें बिजनेस डीटेल्स(Business Details) ध्यानपूर्वक भरना चाहिए
डैशबोर्ड(Dashboard) में बिजनेस डीटेल्स के साथ साथ बैंक डीटेल्स(Bank details) स्टोर डीटेल्स(Store details) ध्यानपूर्वक पूर्ण करें।
समस्त विवरण(Details) पूर्ण करने के बाद सेलर जो भी प्रोडक्ट बेचना चाहता है उसे लिस्ट करने के लिए डैशबोर्ड(Dashboard) पर ऐड लिस्टिंग(Add Listing) मेन्यू पर जाकर ऐड(Add) करना होगा। प्रोडक्ट ऐड (Add) करने के बाद Flipkart की वेबसाइट पर वह प्रोडक्ट विजिबल हो जाएगा और वह प्रोडक्ट Flipkart पर सेल(sale) होने के लिए तैयार है।
9 thoughts on “Flipkart seller बनकर करे Online business. How to Create Flipkart Seller Account. फ्लिपकार्ट पर एकाउन्ट कैसे बनाये और सामान कैसे बेचें ?”