Table of Contents
कोरिया की दिग्गज Smart phone निर्माता कम्पनी Samsung ने भारत में Samsung Galaxy M12 बेहद शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया है, तो आइए जानते हैं क्या कुछ है खास Samsung Galaxy M12 में।
Samsung Galaxy M12 Features & Specifications
Samsung Galaxy M12 Features
प्राप्त जानकारी के अनुसार Samsung Galaxy M12 में 6.5 इंच HD+ का डिस्प्ले (Display) के साथ स्क्रीन का Aspect Ratio 20:9 है। Samsung Galaxy M12 स्मार्टफोन ऑक्टाकोर Exynos 850 प्रोसेसर से पावर्ड है। samsung के इस मोबाइल को 3GB/4GB/6GB रैम और 32GB, 64GB तथा 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध करवाया गया है। साथ ही स्टोरेज को Micro SD Card लगा कर 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
Strong Battery Backup
कई शानदार फीचर के साथ साथ जबरदस्त बैटरी भी दिया गया है, Samsung Galaxy M12 में 6000mAh की बैटरी रहने वाली है। जिससे बार बार बैटरी चार्ज करने की समस्या नहीं होगी।
यहाँ जाने – कैसे फ्लिपकार्ट के सेलर बने और कमाई करें
48 MP Camera
सैमसंग (Samsung) ने अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M12 में 48 MP प्राइमरी कैमरा दिया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। इसके साथ ही इस फोन में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी है, जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। इस फोन मे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सामने 8 MP का कैमरा सेंसर दिया है।
Price Galaxy M12
वहीं कीमत की बात करे तो प्राप्त जानकारी के अनुसार Galaxy M12 के दो वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। पहला 4GB RAM+ 64GB Storage मोबाईल की कीमत 10,999 रुपये है और Galaxy M12 के 6GB RAM+ 128GB Storage मोबाईल की कीमत 13,499 रुपये है।
2 thoughts on “किफायती कीमत, दमदार बैटरी और शानदार फीचर्स के साथ Samsung Galaxy M12 लॉन्च”