मध्‍यप्रदेश कोषालय IFMS से वेतन पर्ची डाउनलोड करना, Download Pay Slip From MP Treasury IFMS

admin

Updated on:

नमस्‍कार दोस्‍तों SUVIDHA ब्‍लोग में आपका स्‍वागत है, 

 IFMIS आज हम वित्त विभाग द्वारा विकसित इस प्रणाली IFMIS (Integrated Financial Management Information System) के माध्यम से Salary Slip (वेतन पर्ची) देख व डाउनलोड करने से संबंधित जानकारी दे रहे हैं – IFMIS (Integrated Financial Management Information System) के माध्यम से हम दो प्रकार की वेतन पर्ची देख व निकाल सकते हैं – 
1 मासिक वेतन पर्ची (Monthly Pay Slip) 
2 वार्षिक वेतन पर्ची (Annual Salary Statment) 
मासिक वेतन पर्ची (Monthly Pay Slip) यदि आप मध्‍यप्रदेश के शासकीय कर्मचारी हैं और IFMIS से अपनी वेतन पर्ची डाउनलोड करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको IFMIS में आपको लॉग इन करना होगा। IFMIS में लॉग इन करने के लिए यूजर नेम आपका इम्‍पलॉयी कोड ही यूजन नेम होगा एवं पासवर्ड आपको आपके नियोक्‍ता/कार्यालय प्रमुख / DDO द्वारा प्रदत्‍त किया जावेगा, पासवर्ड न होने पर आपके द्वारा स्‍वयं परिवर्तित किया जा सकता है, पासवर्ड परिवर्तन के लिए आपको मोबाईल नम्‍बर IFMIS में आपकी प्रोफाईल में दर्ज होना आवश्‍यक है।
      IFMS Login Page  इस लिंक में क्लिक करके आप IFMIS के लॉग इन पेज पर पहुंच जायेंगे। 
लॉग इन करने के पाश्‍चात HRMIS HOME पर क्लिक करना है, HRMIS HOME पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर अनेक आप्शन प्रदर्शित होंगे, प्रदर्शित विकल्पों में से Report के अंतर्गत Employee Payslip Report (मासिक वेतन स्लिप) पर क्लिक करना है, 
अब स्क्रीन पर शो होने वाले PaySlip Parameter के अंतर्गत Year और Month select कर Generate पर क्लिक करने पर आपकी सैलरी Report (Pay Slip) शो हो जाएगी, जिसमें नीचे की ओर दी बटन Print पर क्लिक आप अपनी पे स्लिप Print / Download कर सकते हैं। 
वार्षिक वेतन पर्ची (Annual Salary Statment) मासिक वेतन पर्ची के जैसे ही प्रक्रिया अपना कर वार्षिक वेतन पर्ची (Annual Salary Statment) भी देख या डाउनलोड किया जा सकता है । बस आपको Monthly Pay Slip के स्‍थान पर (Annual Salary Statment का चयन करना होगा ।

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?