प्राथमिक एवं माध्‍यमिक शाला के शिक्षकों हेतु NISHTHA ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम

admin

Updated on:

राज्‍य  शिक्षा केन्‍द्र द्वारा पत्र क्र  4366 दिनॉक 03/10/2020 प्राचार्य डाईट,  जिला  शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्‍थान समस्‍त  जिले  तथा  जिला  परियोजना समन्‍वयक  जिला  शिक्षा केन्‍द्र सभी जिले मध्‍यप्रदेश को दीक्षा पोर्टल पर Cm Rise अंतर्गत भारत शासन के  निष्‍ठा NISHTHA ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्‍यम से कक्षा 1 से 8 तक के समस्‍त  शिक्षकों के ऑनलाईन प्रशिक्षण आयोजन की जानकारी  दिया गया है: –

भारत शासन की गाईडलाईन के अनुसार कक्षा 1 से 8 तक के समस्त शिक्षकों का NCERT द्वारा निर्धारित माड्यूल पर निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्व में जो 1 अक्टूबर से प्रारंभ होना था जिसे कतिपय कारणोंवश एनसीईआरटी द्वारा स्थगित किया गया था उक्त प्रशिक्षण अब दिनांक 6 अक्टूबर 2020 से प्रारंभ किया जा रहा हैं।

तदनुसार निष्ठा ऑनलाईन प्रशिक्षण प्रक्रिया एवं निर्देश पूर्व में संदर्भित पत्र क्रमांक/ रा.शि.को./शि.प्रशि / 2020 / 4351 भोपाल दिनांक 29/09/2020 के माध्यम से प्रेषित निर्देशों एवं प्रक्रिया के समान ही होंगे। केवल समय सारणी एवं तिथियों में परिवर्तन किया गया है । संशोधित समय सारणी संलग्न प्रेषित है। उक्त के संबंध में एक व्ही.सी. का आयोजन राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा दिनांक 5 अक्टूबर 2020 को प्रातः 11.30 से 1230 तक आयोजित की जायेगी जिसमें केवल प्राचार्य डाइट प्रशिक्षण प्रभारी डाइट जिला परियोजना समन्वयक एपीसी अकादमिक एवं प्रोग्रामर जिला शिक्षा केन्द्र सहभागिता करेंगे। शेष बीआरसी एमआईएस कोऑर्डिनेटर विकासखण्ड, बीएसी, सीएसी एवं शिक्षक यू-टयूब के माध्यम से प्रकिया के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे जिसके लिए यू-ट्यूब लिंक प्रेषित की जा  रही है। 

समय सारणी 

“निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम” के सम्बन्ध में राज्य शिक्षा केन्द्र (RSK) द्वारा जारी आदेश दिनांक 05/10/2020 देखने / डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए.

1 thought on “प्राथमिक एवं माध्‍यमिक शाला के शिक्षकों हेतु NISHTHA ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम”

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?