Table of Contents
Have you lost your PAN card? Know how to download in 5 minutes E- Pan Card. क्या आपका पेन कार्ड खो गया है, जानिए कैसे 5 मिनिट में डाउनलोड कर सकते हैं E-Pan Card.
आज लगभग सभी वित्तीय कार्यों को सम्पन्न करने के लिए पैन कार्ड (PAN Card) अनिवार्य सा हो गया है, जैसे कि बैंक में खाता खुलवाना हो, क्रेडिट कार्ड लेना हो, डेबिट कार्ड लेना हो, किसी प्रकार का लोन लेना हो अथवा आयकर जमा करना हो या रिटर्न फाईल करना हो सभी के लिए पैन कार्य अनिवार्य है। पैन कार्ड सभी के पास होना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।
Infotab : आज लगभग सभी वित्तीय कार्यों को सम्पन्न करने के लिए पैन कार्ड (PAN Card) अनिवार्य सा हो गया है, जैसे कि बैंक में खाता खुलवाना हो, क्रेडिट कार्ड लेना हो, डेबिट कार्ड लेना हो, किसी प्रकार का लोन लेना हो अथवा आयकर जमा करना हो या रिटर्न फाईल करना हो सभी के लिए पैन कार्य अनिवार्य है। पैन कार्ड सभी के पास होना बहुत महत्वपूर्ण हो गया है।
ऐसे में यदि आपका पैन कार्ड गलती से कहीं खो गया है या फिर टूट गया है, तो अब इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। इनकम टैक्स की नई वेबसाईट से अब आसान सी कुछ प्रक्रिया पूरी कर ई-पैन कार्ड (e-Pan Card) डाउनलोड किया जा सकता है। आइये जानते हैं क्या है ई-पैन कार्ड (e-Pan Card Download) की प्रक्रिया।
यह भी पढ़े – कोनसे है भारतीय बाजार में उपलब्ध बजट 5G स्मार्टफोन
E-Pan Card Download Process
E-Pan card पेन कार्ड नम्बर या आधार कार्ड नम्बर के माध्यम से असानी से डाउनलोड किया जा सकता है, ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी हुई, जिन्हें फॉलो करके ई-पैन कार्ड मात्र 5 मिनिट में डाउनलोड किया जा सकेगा –
- ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम इनकम टैक्स की वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाना होगा।
- उक्त वेबसाईट पर जाने के बाद Instant E PAN का विकल्प चुनना है।
- इसके बाद New E PAN पर क्लिक करना है।
- फिर अपना अपना आधार नंबर लिखें।
- यहां कई नियम और शर्तें दी गई है उसे ध्यान से पढें फिर “Confurm” पर करें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी डालें।
- अब दी गए डीटेल्स को पढ़ने के बाद ‘Confirm’ करें।
- इसके बाद आपके ईमेल आइडी पर आपका पैनकार्ड का पीडीएफ आ जाएगा।
- यहां से आप अपना ‘e-Pan’ डाउनलोड कर लें।
यह भी पढ़े – मोबाइल का पासवर्ड, पिन या पैटर्न भूल जाने पर अनलॉक कैसे करें?
Mandatory – linked Pan-Adhar, पैन-आधार का लिंक होना है अनिवार्य है
आधार कार्ड (Aadhar Card) की मदद से ई-पैन कार्ड (e-Pan Crad) डाउनलोड किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए पैन कार्ड का आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है। यदि पैन और आधार लिंक नहीं है तो ई-पैन कार्ड डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा।