रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित 4 भारतीय खिलाड़ियों को पुरुष वर्ग में दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की सूची में तथा महिला वर्ग में हरमनप्रीत कौर सूची में शामिल है।
आईसीसी (ICC) ने दशक के सबसे बेहतरीन T-20 टीम (पुरुष और महिला) की लिस्ट घोषित की है। पुरुष वर्ग के टॉप 11 खिलाड़ियों की सुची में चार भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल किया गया है।
दशक की सर्वश्रेष्ठ पुरुष वर्ग की टीम में पहले स्थान पर रोहित शर्मा, चौथे स्थान पर भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली, सातवे स्थान पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एवं दसवे स्थान पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम है। जबकि दूसरे स्थान पर वेस्ट इंडीज के खिलाडी क्रिस्टोफर हेनरी गेल का नाम है।
साथ ही महिलाओं की दशक की सर्वश्रेष्ठ टॉप 11 टीम में एक भारतीय खिलाड़ी को मौका मिला है, महिला वर्ग में पांचवें नंबर पर हरमनप्रीत कौर का नाम है जबकि पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर अलीशा हेली का नाम है। इस तीम में भारत की खिलाडी पूनम यादव भी शमिल है।