Team Of The Decade: आईसीसी ने घोषित की दशक के सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेट टीम

admin

Updated on:

आई सी सी (ICC) ने दशक की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेट टीम चुनी है। इस टीम में भारत के तीन खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा को शामिल किया गया है। इस टीम की कप्तानी भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को सौंपी गई है। इस टीम में सलामी जोड़ी के रूप में रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को चुना गया है। मध्यक्रम में बल्लेबाज के रूप में आईसीसी ने भारत के विराट कोहली, साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को चुना है।

वहीं ICC ने कप्तान एमएस धोनी को इस टीम के विकेटकीपर की जिम्मेदारी दी है। साथ ही ऑलराउंडर की जगह के लिए आईसीसी ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को चुना है।

गेंदबाजी की बात करें तो श्रीलंका के मलिंगा, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट और ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क को जगह मिली है। वहीं स्पिनर के रूप में एकमात्र खिलाडी दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर को चुना गया है।

खिलाडीदेश
रोहित शर्मा भारत
डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया
विराट कोहलीभारत
एबी डिविलियर्सदक्षिण अफ्रीका
शाकिब अल हसनबांग्लादेश
एमएस धोनीभारत
बेन स्‍टोक्‍सइंग्लैंड
मिचेल स्‍टार्कऑस्ट्रेलिया
ट्रेंट बोल्‍टन्यूजीलैंड
इमरान ताहिरदक्षिण अफ्रीका
लसिथ मलिंगाश्रीलन्का
Team Of The Decade: आईसीसी द्वारा घोषित दशक की सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेट टीम पुरुष वर्ग

वहीं महिला वर्ग में सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय क्रिकेट टीम भारत की मिताली राज और झूलन गोस्वामी को स्थान मिला है।

खिलाडीदेश
एलिसा हेलीऑस्ट्रेलिया
सूजी बेट्स न्यूजीलैंड
मिताली राजभारत
मेघन मोइरा लैनिंग ऑस्ट्रेलिया
स्टेफानी टेलर वेस्टइंडीज
सारा टेलरऑस्ट्रेलिया
एलिसे पेरीऑस्ट्रेलिया
डेन वैन निएकर दक्षिण अफ्रीका
मारिजैन कप्प दक्षिण अफ्रीका
झूलन गोस्वामी भारत
अनिसा मोहम्मद वेस्टइंडीज
Team Of The Decade: आईसीसी द्वारा घोषित दशक की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम महिला वर्ग

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?