class="post-template-default single single-post postid-1002 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar nav-below-header one-container header-aligned-left dropdown-hover featured-image-active elementor-default elementor-kit-7" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

IPL 2021-6th Match, SRH VS RCB, 14 अप्रैल को चेन्नई के मैदान में होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद का लीग का 6वा मुकाबला

admin

SRH VS RCB
SRH VS RCB
SRH VS RCB

IPL 2021-6th Match, SRH VS RCB, 14 अप्रैल को चेन्नई के मैदान में होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद का लीग का 6वा मुकाबला

SRH VS RCB

Infotab: IPL 2021 में कल 14 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के लीग का 6वा और अपनी टीमों का दूसरा मुकाबला होना है। एक ओर अपने पहले मुकाबले में जीत से आगाज करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) होगी वहीं दूसरी ओर अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स से मात खाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) होगी। विराट कोहली की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) अपनी जीत के लय को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली, वहीं डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद अपनी पिछली हार से सबक लेकर जीतने के लिए जी जान लगाने वाली है। ऐसे मुकाबला और भी शानदार व रोमान्चक होने वाला है।

यहाँ पढ़े – 14 अप्रैल, भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती विशेष

देवदत्त पडिक्कल की वापसी

देवदत्त पडिक्कल 22 मार्च को कोरोना संक्रमण की चपेट में आए थे और पृथकवास पर थे। पडिक्कल अब कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं और अब खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है। ऐसे में देवदत्त पडिक्कल जैसे शानदार बल्लेबाज की वापसी लगभग तय है, पडिक्कल की वापसी यदि बुधवार के मेच में नहीं भी होती है तो RCB के पास धुरंधर बल्लेबाज़ों की कमी नहीं है।

कर्नाटक के 20 वर्षीय बल्लेबाज पडिक्कल ने पिछले सीजन में अपनी टीम के लिए 15 मैचों में सर्वाधिक 473 रन बनाए थे। 

सनराइजर्स हैदराबाद Sunrisers Hyderabad

हैदराबाद का पहला मुकाबला ठीक नहीं रहा। इस मैच में टीम के सलामी बल्लेबाजों के साथ-साथ तेज गेंदबाज भी अपना बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाये। चोट की वजह से केन विलियमसन पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे और दुसरा मुकाबला भीं शायद खेलना मुश्किल ही है। हार के बावजूद हैदराबाद की टीम में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले।

संभावित एकादश ( SRH Playing 11)

डेविड वार्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, विजय शंकर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, संदीप शर्मा

यहाँ पढ़े – चैत्र नवरात्रि में माता के 9 स्वरुप और पूजा की विधि

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर Royal Challengers Bangalore

बैंगलोर टीम का पहला मुकाबला अच्छा रहा, इसके बावजूद कल के मुकाबले में बल्लेबाजी में बदलाव किया जा सकता है। पिछले सीजन के स्टार रहे देवदत्त पडीक्कल कोरोना से उबर चुके हैं और अब खेलने के लिए फिट हैं, ऐसे में उनकी वापसी हो सकती है। इस कारण से टीम में भी कुछ बदलाव संभव है।

संभावित एकादश (RCB Playing 11):

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडीक्कल, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, रजत पाटीदार, वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, काइल जैमीसन, मोहम्मद सिराज, डेनियल क्रिस्टियन, युजवेंद्र चहल

1 thought on “IPL 2021-6th Match, SRH VS RCB, 14 अप्रैल को चेन्नई के मैदान में होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद का लीग का 6वा मुकाबला”

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?