IPL 2021, KKR vs SRH: कोलकाता ने हैदराबाद को हराया 10 रनों से, मनीष पांडे का संघर्ष नहीं आया काम

admin

KKR win कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) विजेता

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2021 के तीसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) के बीच खेला गया। जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रनों से हरा दिया है। कोलकाता ने जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में हैदराबाद 177 रन ही बना पाये। हैदराबाद की ओर से मनीष पांडे ने सबसे ज्यादा 61 और जॉनी बेयरस्टो ने 55 रन बनाए। मनीष पांडे ने पारी के आखिरी ओवर में आंद्रे रसेल की अंतिम गेंद पर छक्का मारा लेकिन मनीष पांडे की सारी मेहनत में पानी फिर गया, पांडे की मेहनत हैदराबाद को जीताने में नकफी रही।

यहाँ पढ़े – 14 अप्रैल, भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती विशेष

केकेआर की ओर से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा सबसे कामयाब बॉलर रहे प्रसिद्ध ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए। उनके अलावा शाकिब अल हसन, पैट कमिंस और आंद्रे रसेल को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ।

यहाँ पढ़े : 12 अप्रैल 2021 को राजस्थान बनाम किंग्स इलेवन पंजाब के बीच लीग का 4था मेच

KKR के लिए नितीश राणा ने 80 रन बनाये, जबकि राहुल त्रिपाठी ने 53 रन की पारी खेली और दिनेश कार्तिक नाबाद रहते 22 रन बनाये।

दोनो टीमों के प्रमुख स्कोर –

KKR

नितीश राणा ने 80 रन, राहुल त्रिपाठी ने 53 रन, दिनेश कार्तिक नाबाद रहते 22

SRH

मनीश पांडे 61 रन (नाबाद), जॉनी बेयरस्टो 55 रन, अब्दुल समद 19 (नाबाद)

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?