class="post-template-default single single-post postid-925 single-format-standard wp-custom-logo wp-embed-responsive right-sidebar nav-below-header one-container header-aligned-left dropdown-hover featured-image-active elementor-default elementor-kit-7" itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

IPL 2021 Start, इंडियन प्रिमियर लीग का आगाज, MI vs RCB के साथ धमाकेदार शुरुआत

admin

Mi vs RCB ipl 2021
Mi vs RCB ipl 2021
Mi vs RCB ipl 2021

IPL2021 Start, इंडियन प्रिमियर लीग का आगाज, MI vs RCB के साथ धमाकेदार शुरुआत

IPL First Match 2021 – MI vs RCB

जी हाँ दोस्तों क्रिकेट का महा संग्राम जिसका सभी को रहता है बेसब्री से इंतजार, आईपीएल (IPL) इंडियन प्रिमियर लीग T20 की धमकेदार शुरआत 9 अप्रैल 2021 को समय शाम 7:30 PM से होने जा रही है। शुरूआती मुकाबला 9 अप्रैल 2021 को चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में गत वर्ष की विजेता मुंबई इंडियन्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट के कप्तान विराट कोहली (RCB) और उपकप्तान रोहित शर्मा (MI) आमने सामने रहने वाले हैं।

यहाँ दर्शकों को निराशा भी देखने को मिलेगी क्योकि क्रिकेट के इस महा संग्राम को स्टेडियम में बैठ कर देखना मुमकिन नहीं है।

IPL Match Stadiums

इस वर्ष IPL भारत के  6 शहरों में आयोजित होंगे,  IPL के पहले चरण के 20 मैच चेन्नई और मुंबई में होंगे जबकि अगले चरण के 16 मुकाबले अहमदाबाद और दिल्ली में होंगे और लीग के अंतिम 20 मुकाबले बेंगलुरु और कोलकाता में होंगे। जबकि प्लेऑफ मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे।

लीग के पहले मुकाबले में किसे जीत हासिल होगी और किसे निराशा ये तो कल के मुकाबले में ही तय होगा, लेकिन दोनों ही टीम जीतने की पुरजोर कोशिश करने वाली है।

चलिए आगे जानते हैं दोनों टीम में कोन-कोन खिलाडी शामिल हैं –

यह भी पढ़े – घर बैठे SBI इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा कैसे चालू करें।

Mumbai Indians Team मुंबई टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, इशान किशन, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, मोहसिन खान, प्रिंस बलवंत राय सिंह, दिग्विजय देशमुख, जयंत यादव, नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स पैटिंसन

RCB Team आरसीबी टीम

विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन, वॉशिंगटन सुंदर, पवन देशपांडे, फिन एलेन, शाहबाज अहमद, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, काइल जैमिसन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटिदार, सचिन बेबी, मोहम्मद अजहरुद्दीन, डैनियल क्रिश्चियन, केएस भरत, सुयश प्रभुदेसाई, डैनियल सैम्स, हर्षल पटेल।

क्या अपना ही रिकॉर्ड तोड़ पाएगी मुंबई इंडियंस ?

दरअसल मुंबई इंडियंस पिछले 8 वर्ष से याने कि 2013 से ही अपना पहला मैच हारते आई है, ऐसे में ये देखना काफी रोमान्चक होगा कि क्या मुंबई इंडियंस इस बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। ये देखना और भी दिलचस्ब इसलिए हो जाता है कि मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ है।

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?