MPPEB MP Police Constable Recruitment 2020-21 :
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक के कुल 4000 (3862 आरक्षक और 138 रेडियो आरक्षक) पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए कल से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है, अब इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार mponline.gov.in व peb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 जनवरी है। पीईबी के अधिकारियों के अनुसार परीक्षा 6 मार्च से शुरु होना है, परीक्षा कब तक चलेगी, यह उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर तय हो सकेगा। पीईबी आवेदन की प्रक्रिया को दो बार स्थगित कर चुका है। पूर्व में यह आवेदन 8 जनवरी से जमा होने थे, लेकिन पुलिस मुख्यालय द्वारा ऑनलाइन आवेदनों में EWS, 10वीं और 12वीं के प्रमाणपत्र अपलोड करने की सुविधा सॉफ्टवेयर में नहीं होने की जानकारी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के संज्ञान में लाने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था।
सॉफ्टवेयर में सुधार कर पुनः ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।