MPPSC State Service Recruitment 2020-21 : मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा की कुल 235 पदों के लिए अधिसूचना जारी

admin

MPPSC State Service Exam 2020-21 Notification: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2020 की अधिसूचना जारी की है। आयोग द्वारा सोमवार, 28 दिसंबर 2020 को जारी मध्‍यप्रदेश राज्‍य सेवा परीक्षा 2020 अधिसूचना के अनुसार राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में कुल 235 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली राज्य सेवा परीक्षा 2020 और राज्य वन सेवा परीक्षा 2020 के लिए संयुक्त रूप से प्रारंभिक परीक्षा 11 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएगी।

योग्यता मानदंड

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए योग्‍यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य किसी उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। स्‍नातक के अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के परीक्षार्थी भी आवेदन कर सकते हैं, किन्‍तु ऐसे उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तिथि तक स्नातक अर्हकारी परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। साथ ही उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को कम से कम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु गैर-वर्दीधारी पदों के लिए 40 वर्ष व वर्दीधारी पदों के लिए 33 वर्ष आयु सीमा निर्धारित है।

पढें मध्य प्रदेश खेल शिखर अलंकरण समारोह 2020

महत्‍वपूर्ण दिनॉक

आवेदन प्रारंभ होने की दिनॉक 11/01/2021
ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम दिनॉक 10/02/2021
आवेदन सुधार की दिनॉक 15/01/2021 से 12/02/2021
प्रारंभिक परीक्षा का दिनॉक 11/04/2021
प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का दिनॉक 06/04/2021 से 10/04/2021

आवेदन एवं परीक्षा शुल्‍क :

मध्‍यप्रदेश के मूलनिवासी अनूसूचित जाति, अनूसूचित जन जाति, अन्‍य पिछडा वर्ग एवं दिव्‍यांगजन श्रेणी के आवेदकों के ि‍लिए आवेदन एवं परीक्षा शुल्‍क 250/- रूपये

सभी श्रेणी एवं मध्‍यप्रदेश के बाहर के निवासी आवेदकों के लिए आवेदन एवं परीक्षा शुल्‍क 500/- रूपये

रिक्‍त पदों का विवरण, जिनकी भर्ती के लिए MPPSC प्रारंभिक परीक्षा 2020 होना है :-

मध्‍यप्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2020 के माध्यम से कुल 235 पदों पर भर्ती होना है,

विभाग का नाम पदनामपद संख्‍या
सामान्‍य प्रशासन विभाग राज्‍य प्रशासनिक सेवा उप जिला अध्‍यक्ष 27
गृह पुलिस विभागराज्‍य पुलिस सेवा उप पुलिस अधीक्षक (GD)13
जिला सेनानी01
जन संपर्क विभाग सहायक संचालक, जन संपर्क 01
स्‍कूल शिक्षा विभाग सहायक संचालक 40
सहकारिता विभाग सहायक आयुक्‍त, सहकारिता एवं सहायक पंजीयक , सहकारी संस्‍थाऐं 06
जेल विभाग अधीक्षक, जिला जेल 03

तृतीय श्रेणी कार्यपालिक

राजस्‍व विभाग नायब तहसीलदार38
सहकारिता विभाग सहकारिता निरीक्षक, सहकारिता विस्‍तार अधिकारी 18
वित्‍त विभाग मध्‍यप्रदेश अधीनस्‍थ लेखा सेवा 88
कुल रिक्‍त पदों की संख्‍या 235

MPPSC राज्य सेवा परीक्षा 2020 अधिसूचना डाउनलोड के लिए यहां क्लिक करें

2 thoughts on “MPPSC State Service Recruitment 2020-21 : मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा की कुल 235 पदों के लिए अधिसूचना जारी”

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?