Online E-Pan Free Generate : 10 मिनट में मिलेगा PAN Number , आधार के माध्यम से

admin

Updated on:

पेन कार्ड आयकर दाताओं को आयकर जमा करने के लिए आवश्‍यक दस्‍तावेज है

क्‍या आपके पास पैन कार्ड (Pan Card) नहीं है, यदि नहीं है तो पैन कार्ड बनवाना बहुत ही आसान हो गया है। अब आपकाे पहले की तरह महीने भर इंतजार करने की आवश्‍यकता नहीं है। केंद्र सरकार ने पैन कार्ड बनवाने संबंधी नियमों को अब और भी आसान कर दिया है। अब आपको मात्र 10 मिनट में पैन नंबर (Pan Number) मिल जाएगा। वो सिर्फ एक क्लिक मात्र से इस सुविधा को अब केंद्र सरकार ने लॉन्च कर दिया है। 10 मिनट में पैन नंबर जारी करने के लिए आपके पास आधार कार्ड (Aadhar Card) का होना अनिवार्य है। यह सुविधा इनकम टैक्‍स (Income Tax) विभाग द्वारा E-PAN के रूप में शुरू किया गया है। इसके तहत आप तुरंत अपना पैन नंबर जनरेट (Generate Pan Number Online) कर सकते हैं। यह प्रोसेस इनकम टैक्‍स की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया है :-

Also Read – Also Read – Aadhaar केंद्र फ्रेंचाइजी फ्री में कैसे प्राप्‍त करें

कैसे बनेगा ऑनलाईन पैन कार्ड ( How to Made Online Pan card) :-

e-Pan बनवाने के लिए आपको सबसे पहले इनकम टैक्स की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना होगा। यहां आपको Instant PAN through Aadhaar के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुुलेगा। यहां आपको Get New PAN पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके सामने एक दूसरा पेज खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा। यहां आप अपने आधार की जानकारियों को भरकर इसे सब्मिट कर दें।

इसके बाद Captcha Code भरकर आगे बढ़े। फिर आपके सामने OTP जनरेट करने का विकल्प आयेगा, इस पर क्लिक करने में आप द्वारा दिए गए फोन नंबर या ई-मेल आईडी पर ही ओटीपी भेजी जाएगी। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर या ई-मेल पर भेजे गए OTP को भरकर सबमिट करेंं, अब आपको अगली प्रक्रिया में आधार डिटेल्स को वैलिडेट करना होगा, इसके बाद आपसे कुछ अन्य जानकारियां मांगी जायेगी। इसमें ई-मेल आईडी भरकर आगे बढ़ें, अब e-Pan को आपका e-KYC डाटा ट्रांसफर हो जायेगा, अगले 10 मिनट में यह प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी और आपको e-PAN की कॉपी PDF फॉर्मेट में मिल जाएगा। बता दें कि इसे डाउनलोड करने के लिए आपको आधार कार्ड नंबर सब्मिट करना होगा। 

Also Read – Also Read – कम लागत का व्‍यवसाय, कमाई महीने की 40 से 50 हजार रूपये

मुख्‍य बातें –

  • इस सुविधा का लाभ सिर्फ वो ही लोग उठा सकते हैं, जिन्होंने अब तक पैन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है।
  • ऑनलाईन पेन कार्ड एप्‍लाई करने के लिए आपके पास आधार नम्‍बर होना आवश्‍यक है साथ ही आपके आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाईल अथवा आधार के साथ लिंक ईमेल (Email) की भी आवश्‍यकता होगी, जिसमें सत्‍यापन के लिए  OTP आयेगा। ध्‍यान रखें कि आधार में जन्म की तारीख पूरी लिखी होने पर ही इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। 

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?