चीनी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी OPPO ने दिसंबर में अपनी Reno सीरीज को आगे बढ़ाते हुए OPPO Reno 5 और OPPO Reno 5 Pro स्मार्टफोन चीन में लाॅन्च किया गया था।
ये दोनों स्मार्टफोन 5G सपोर्ट के साथ बाजार में लॉन्च किये गए थे, जिसमें 64MP क्वाॅड कैमरा और 65 वाॅट फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स सपोर्ट करते हैं। 5G Reno5 सीरीज़ के बाद OPPO ने OPPO Reno 5 4G माॅडल भी लॉन्च कर दिया है। फिलहाल ये फोन वियतनाम में लाॅन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में भारत सहित दुनिया के अन्य बाजारों में धूम मचा देगा।
Oppo Reno 5 4G
Oppo Reno 5 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 765G प्रोसेसर, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। OPPO ने अपने फोन को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस कर बाजार में पेश किया है।
फोटोग्राफी के बेहतर बनाने के लिए OPPO Reno 5 4G क्वाॅड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 44 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का सुपरवाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी के लिए यह फोन 44 मेगापिक्सल की फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
OPPO Reno 5 4G डुअल सिम 4जी वो-एलटीई सपोर्ट करता है। फोन में 4,310एमएएच की बैटरी दी गई है जो 50W SuperVOOC fast charging तकनीक के साथ काम करती है।
Oppo Reno 5 4G स्पेसिफिकेशन
परफॉर्मेंस
आठ कोर(2.4 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 2.2 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर)
कैमरा
64 + 8 + 2 + 2 एमपी क्वाड प्राइमरी कैमरा
एलईडी फ्लैश
32 एमपी फ्रंट कैमरा
बैटरी
4300 एमएएच
VOOC चार्जिंग 2.0
नॉन रिमूवेबल
स्नैपड्रैगन 765जी
8 जीबी रैम
डिसप्ले
6.43 इंच (16.33 सेमी)
409 पीपीआई, ओएलईडी
90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
Oppo Reno 5 4G Price
Oppo Reno 5 4G स्मार्टफोन की कीमत भारतीय मुद्रा अनुसार लगभग 27500/- रूपये ( 8,690,000 VND) है।
1 thought on “Oppo Reno 5 4G स्मार्टफोन 44MP के सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, क्या है खास Oppo के इस मोबाईल में,”