Table of Contents
क्या आप भी फेसबुक के ऑटोप्ले वीडिया से परेशान है? जाने कैसे रोकें : How to stop facebook auto play video
फेसबुक चलाते समय हमें फेसबुक की वॉल पर कई वीडियो मिलती हैं, वॉल को स्क्रॉल करते समय यदि कोई वीडियो सामने आता है तो वह अपने आप चलने लगता है और अचानक कोई वीडियो चलने से आवाज भी आती है, जिससे हम तो परेशान होते ही हैं साथ ही हमारे साथ और आस पास मौजूद व्यक्ति चौक जाते है व परेशान होते हैं। आप फेसबुक की ऑटो प्ले सेटिंग को बंद कर सकते है, जिससे कि आप इस परेशानी से बच सकें। How to stop facebook auto play video फेसबुक की ऑटो प्ले सेटिंग को बंद करने की प्रक्रिया –
Android
- उपर दायीं ओर तीन आडी लाईन पर टच करें।
- नीचे की ओर Setting & Privacy पर टच करें और Setting को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद नीचे Media and contact को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद AutoPlay को सेलेक्ट करने के बाद नीचे Never AutoPlay को सेलेक्ट करें।
iPhone
- उपर दायीं ओर तीन आडी लाईन पर टच करें।
- नीचे की ओर Setting & Privacy पर टच करें और Setting को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद नीचे Media and contact में Videos and Photos को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद AutoPlay के विकल्प पर जाकर बंद कर सकते हैं।
Computer Classic Mode facebook
- उपर दायीं ओर डाउन एरो पर क्लिक करें और Settings सलेक्ट करें।
- बायीं ओर के मेन्यु पर Videos सलेक्ट करें।
- ड्रॉपडाउन मैन्यू पर क्लिक करें और Auto- Play Videos को off कर दें।
Computer New facebook
- उपर दायी ओर मौजूद डाउन एरो पर क्लिक करें।
- Settings & Privacy > Settings को सलेक्ट करें।
- बायीं ओर मैन्यू पर Videos सलेक्ट करें।
- ड्रॉपडाउन मैन्यू पर क्लिक करें और Auto-Play Videos को off कर दें।
Oppo Reno 5 4G स्मार्टफोन 44MP के सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च
2 thoughts on “क्या आप भी फेसबुक के ऑटोप्ले वीडिया से परेशान है? जाने कैसे रोकें : How to stop facebook auto play video”