Pulwama Attack 2019 पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की दूसरी बरसी, पाकिस्तान की कायराना करतूत

admin

pulwama-terror-attack
pulwama-terror-attack
पुलवामा आतंकी हमला – फोटो : PTI

Pulwama Attack 2019

14 फरवरी 2019 को पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा पुलवामा में सीआरपीएफ (CRPF) काफिले में विस्फोटक हमला किया गया था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। जिसका बदला भी लिया जा चुका है और हमले में शामिल सभी आतंकी को मारा जा चुका है। 14 फरवरी 2021 को शहीदों की दूसरी बरसी है।

14 फरवरी को देश और विदेश में लोग जहां वेलेंटाइन डे मना रहे होते हैं, वहीं 14 फरवरी 2019 को देश को झकझोर देने वाली घटना हुई, यह कोई आम घटना नहीं थी, बल्कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा इस घटना को अंजाम देने के लिए पूर्व से ही साजिस रची गई थी। इस घटना से माँ भारती ने अपने 40 जवान खोए थे।

जाने कोन है मिस इंडिया 2020 की विजेता

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर सीआरपीएफ (CRPF) काफिले की बस को आतन्कियो ने विस्फोटक से भरी कार से टक्कर मार कर इस घटना को अंजाम दिया था।धमाका बहुत भयंकर था, धमाके में बस तहस नहस हो गई थी। धमाके के बाद भी आतंकियों द्वारा अंधाधुंध गोली चलाई गई।

हलाकि पुलवामा में हुए आतंकी हमले का बदला लिया जा चुका है। पुलवामा हमले को अंजाम देने वाले सभी आतंकियों को मारा जा चुका है।

हमले शामिल आतंकी –

आदिल, कारी यासिर, सज्जाद भट्ट, उमर फारूक, मुदसिर अहमद खान आदि हैं। पुलवमा हमले का बदला लेने में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अहम भूमिका निभाई। NIA ने हमले को अंजाम देने वालों को एक साल तक अपने पास रखा और हमले में शामिल कार में विस्फोटक लगाने वाले शाकिर बशीर मागरे को पुलवामा से गिरफ्तार किया गया था। बशीर हमले को अंजाम देने वाले आदिल अहमद का खास दोस्त था जो पुलवामा के लेथपोरा में फर्नीचर की दुकान चलाता था।

यह भी पढें – विश्व व्यापार संगठन (WTO) की अगली महानिदेशक नगोज़ी ओकोंजो-इवेला

पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान –

पंकज कुमार त्रिपाठी -53 बटालियन

तिलकराज- 76 बटालियन

अजीत कुमार आजाद-115 बटालियन

प्रदीप सिंह-115 बटालियन

श्याम बाबू-115 बटालियन

रमेश यादव-61 बटालियन

अवधेश कुमार यादव-45 बटालियन

राम वकील-176 बटालियन

वीरेंद्र सिंह-45 बटालियन

अमित कुमार-92 बटालियन

प्रदीप कुमार-21 बटालियन

अश्वनी कुमार काओची-35 बटालियन

कौशल कुमार रावत-115 बटालियन

महेश कुमार-118 बटालियन

विजय कुमार मौर्या-92 बटालियन

जयमाल सिंह-76 बटालियन

मनिंदर सिंह अत्री-75 बटालियन

नितिन शिवाजी राठौड़-03 बटालियन

हेमराज मीणा-61 बटालियन

नसीर अहमद-76 बटालियन

सुखजिंदर सिंह-76 बटालियन

विजय सोरेंग-82 बटालियन

मनोज कुमार बेहरा-82 बटालियन

संता कुमार वीवी-82 बटालियन

सुब्रमण्यम जी-82 बटालियन

सुदीप बिस्वास

मनेश्वर सुमातारी-98 बटालियन

सी शिवचंद्रन

कुलविंदर सिंह-92 बटालियन

जीत राम-92 बटालियन

गुरू एच-82 बटालियन

बबलू संतारा-35 बटालियन

पीके साहू-61 बटालियन

भागीरथ सिंह-45 बटालियन

संजय कुमार सिन्हा-176 बटालियन

नारायण लाल गुर्जर-118 बटालियन

संजय राजपूत-115 बटालियन

मोहन लाल-110 बटालियन

रतन कुमार ठाकुर-45 बटालियन

रोहितास लांबा-76 बटालियन

11 thoughts on “Pulwama Attack 2019 पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की दूसरी बरसी, पाकिस्तान की कायराना करतूत”

  1. I?m impressed, I need to say. Actually not often do I encounter a blog that?s both educative and entertaining, and let me let you know, you will have hit the nail on the head. Your concept is outstanding; the difficulty is one thing that not sufficient individuals are speaking intelligently about. I’m very blissful that I stumbled across this in my seek for one thing regarding this.

    Reply

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?