Table of Contents
ONLINE Process of UNIQUE DISABILITY ID CARD REGISTRATION, Eligibility of UNIQUE DISABILITY ID CARD SCHEME, Unique Disability ID (UDID) Card, अद्वितीय दिव्यांगता आईडी कार्ड योजना , Unique Disability ID Card Scheme mein registration ke liye dstavez , UDID card scheme
UDID – Unique Disability ID Card Scheme अद्वितीय विकलांगता आईडी कार्ड योजना
केंद्र सरकार द्वारा दिव्यांग जनों को सरकारी योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने में सक्षम बनाने के लिए डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। जिसके तहत दिव्यांग जनो को अलग पहचान देने के लिए Unique Disability ID Card यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड का वितरण किया जाएगा। इस कार्ड में एक यूनिक आईडी नंबर होगा। इस नंबर के प्रयोग से दिव्यांग जन सरकार द्वारा दी गयी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
इस आईडी कार्ड के प्रयोग से अब रेल टिकट, बस टिकेट के रिजर्वेशन में मिलने वाले आरक्षण का लाभ ऑनलाइन टिकेट बुक करने में भी प्राप्त किया जा सकेगा। यह आईडी कार्ड पुरे देश भर में मान्य होगा। दिव्यांग आईडी कार्ड को बनाने की जिम्मेदारी स्वास्थ विभाग को सौंपी गयी है। UDID कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन का कार्य देश भर में ब्लाक वार कैंप लगाकर किया जाएगा। इसके अतिरिक्त यूनिक डिसेबिलिटी आईडी पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
Eligibility of UNIQUE DISABILITY ID CARD SCHEME दिव्यांगता आईडी कार्ड योजना के लिए पात्रता :
चलने में असहाय व्यक्ति
दृष्टि हीन व्यक्ति
सुनने में असमर्थ व्यक्ति
बोलने में असमर्थ व्यक्ति
लम्बे समय से तंत्रिका सम्बन्धी रोग से पीड़ित
मानसिक रोगी व्यक्ति
रक्त सम्बन्धी विकारों से पीड़ित व्यक्ति
बहु विकलांगता से ग्रस्त व्यक्ति
Document for UNIQUE DISABILITY ID CARD REGISTRATION अद्वितीय दिव्यांगता आईडी कार्ड योजना में पंजीकरण के लिए दस्तावेज :
स्वास्थ विभाग के सीएमओ से प्राप्त प्रमाण पत्र
शिक्षा प्राप्त डिग्री का प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
पहचान प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
दो रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो
10 शानदार बिजनेस जिन्हें आप घर में रहकर कर सकते हैं
ONLINE Process of UNIQUE DISABILITY ID CARD REGISTRATION अद्वितीय दिव्यांगता आईडी कार्ड योजना में ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया :
UIDID कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए स्वावलंबन वेब पोर्टल के लिंक यहाँ क्लिक करें।
इस पेज में रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करना है।
फॉर्म पूरा भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज़ और दो रंगीन पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करने के बाद सबमिट विकल्प पर क्लिक करने पर रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
इसके बाद आवेदनकर्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं इमेल आईडी पर एनरोलमेंट नंबर का मेसेज आएगा।
अपने रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन की स्थिति जानने के लिए इस लिंक का प्रयोग करें, पेज खुलने के बाद अपना एनरोलमेंट लिखकर GO विकल्प पर क्लिक करें।
अपना यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको एनरोलमेंट नंबर (UDID संख्या ) ,जन्म तिथि एवं कोड लिखकर लॉग इन करना होगा। इसके बाद डाउनलोड UDID कार्ड डाउनलोड करना होगा।