What is Instagram Reels? How to create instagram reels? क्या है इंस्टाग्राम रील? इंस्टाग्राम रील कैसे बनाएं?

admin

Instagram Reels
Instagram Reels
Instagram Reels

What is Instagram Reels? How to create instagram reels? क्या है इंस्टाग्राम रील?  इंस्टाग्राम रील कैसे बनाएं?

Instagram Reels 

इंस्टाग्राम रील, टिकटॉक की तरह ही है, जिसे इंस्टाग्राम (Instagram) द्वारा टिकटॉक के भारत मे बेन होने के बाद Launch किया गया है। जिसमे हम टिकटॉक की तरह ही video देखने के साथ साथ हम video बना भी सकते हैं। इंस्टाग्राम रील में प्री लोडेड म्यूजिक भी उपलब्ध है। वास्तविक रूप से Reels इंस्टाग्राम का एक Feature है और आज Instagram का feature Reels भारत में काफी पॉपुलर है।

Instagram Reels में आसानी से Video clips बनाया जा सकता है और Pre loded Music का उपयोग करते हुए video clips बनाया जा सकता है और शेयर किया जा सकता है।

Reels को सर्वप्रथम Brazilian market में Testing Mode में launch किया गया था। TikTok के भारत में बेन होने के बाद से काफी लोग निराश थे, इसी निराशा और Scope को देखते हुए बहुत सारी कम्पनियो ने Short Video के कई Platform बनाए।

भारत लगभग सभी क्षेत्र के लिए बहुत बड़ा बाजार है, ऐसे में Instagram भला केसे पीछे रहने वाला था।  Instagram reels के भारत में मशहूर होने के कई कारण भी है जैसे, Instagram के पास india में काफी संख्या में User base है, Instagram का मालिकाना हक भी facebook के पास है।

Instagram Reels Feature इंस्टाग्राम रील फीचर

Instagram Reels Feature :  Instagram Reel feature उपयोगकर्ता को 15 सेकेण्ड की Short Video बनाने की अनुमति देता है, साथ ही Reels Short Video बनाने के लिए Instagram के filters के साथ साथ Popular Songs का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन सब के अतिरिक्त भी Reels में बहुत से Video editing tools जैसे कि Timer, Speed, Rewind और align भी उपलब्ध हैं। Video Complete होने पर अपने आप शेयर हो जाते हैं, साथ ही Users के पास और भी विकल्प होते है, जिससे video को खुदके grid में post किया जा सकता है।  Reels अपने उपयोगकर्ता को ज्यादा से ज्यादा audience तक पहुँचने के लिए video clips को Explore में share कर इसकी visibility को काफ़ी हद तक बढ़ाने की अनुमति देता है, जिससे कि आपकी video Clips ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँच सके और आपके आपकी following बढ़ सके। Reels के video को reels के आलावा भी कहीं और भी शेयर किया जा सकता है।

यह भी पढ़े – घर बैठे SBI इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा कैसे चालू करें।

How to download reels? इंस्टाग्राम रील डाउनलोड कैसे करे?

Instagram reels video  को download करने का विकल्प भी Instagram App में उपलब्ध है । reels video  को download करने के लिए Instagram Stories Section में जाना होगा।

Instagram Reels कैसे बनाये?

Instagram Reels बनाना बहुत ही आसान है । यदि आपने अभी तक Instagram Update नहीं किया है तो Reels शायद आपके Instagram पर न दिखे, तो आपको जल्द ही उसे upadate कर लेना चाहिए। 

चलिए आगे जानते हैं कि कैसे Instagram Reels Create किया जा सकता है –

सबसे पहले Instagram app Open करें

इसके बाद  camera icon पर जाना होगा, जो App में top-left में मिलेगा

यहाँ पर नीचे आपको कुछ ऑप्सन नज़र आयेंगे जैसे की Live, Story, और Reels, इनमेंं से Reels विकल्प को चुनना है।

अब यदि आप चाहे तो अपनी reels बना सकते हैं। Instagram पर अधिकतम 15 Second की video clip बनाया जा सकता है

यदि आप Instagram Reels रिकॉर्ड करना चाहें, तो आपको Reels के icon- white circle icon पर टच करना होगा और उसी से  recording बंद की जा सकेगी।

Recording शुरू करने से पहले कुछ effects लगाया जा सकता है, ये effect app में बायीं ओर मिलेगी।

Video recording को slow motion अथवा speed में किया जा सकता है।

Video recording में कई प्रकार के effect add किये जा सकते हैं, effect add करने के लिए smiley button और swipe right और white circle का इस्तेमाल करके किया जा सकता है। 

Instagram Reels में video record करने से पहले three-second timer set करने का विकल्प मिलता है

आखिर में यदि आप चाहें तो कोई भी music add कर सकते हैं, जिसके लिए आपको बायीं ओर की music icon पर tap करना होगा, इसमें सबसे बढ़िया बात ये है कि इसमें गाने की lyrics भी दिखाई देती है। 

Instagram Reels में किसी भी गाने के किसी भी हिस्से को चुन सकते हैं।

कोरोना महामारी से देश और विश्व बेहाल है, ऐसे Infotab आपसे निवेदन करता है कि बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले, बार- बार हाथ धोये, अन्य व्यक्ति से उचित दूरी बनाकर रहे और सावधान रहे। याद रहे अभी भी खतरा टला नहीं है, ऐसे में याद रहे “दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी”


Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?