How to register PNB Internet Banking, पंजाब नेशनल बैंक मे इंटरनेट बैंकिंग कैसे बनायें –

admin

Updated on:

PNB Net Banking Registration
PNB Net Banking Registration
PNB Net Banking Registration

How to register PNB Internet Banking, पंजाब नेशनल बैंक मे इंटरनेट बैंकिंग कैसे बनायें –

एक समय ऐसा भी था जब लोग बैंको मे लाइन लगाए खड़े रहते थे, चाहे पैसे जमा करना हो या निकालना हो। लेकिन अब इंटरनेट बैंकिंग के आ जाने से लोगों को काफी सुविधा हो गई है, आज बैंकिंग की सारी सुविधायेँ लोग घर बैठे इंटरनेट बैंकिंग की मदद से ले पा रहे हैं। आज कल लगभग सारे दिग्गज बैंक इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा दे रहे है, पहले ये सुविधा भी बैंको के माध्यम से मिलती थी, लेकिन अब कई बड़े बैंको की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा घर बैठे ही चालू करा सकते हैं।

Punjab National Bank (PNB) भी देश के दिग्गज बैंकों में एक है, जिसमें के करोडो लोगों का खाता है। PNB मे भी इंटरनेट बैंकिंग सुविधा हम ले सकते हैं। तो चलिए आगे हम जानते है कि कैसे हम पंजाब नैशनल बैंक मे इंटरनेट बैंकिंग सुविधा चालू कर सकते हैं, how to register internet banking in PNB –

PNB Net Banking registration Process

PNB Net Banking registration के लिए सर्वप्रथम PNB (पंजाब नेशनल बैंक) की Website https://pnbibanking.in को ओपन करें।

साइट पर जाने के बाद आपको दांयी और login मे क्लिक करने के बाद Retail Banking ऑप्शन पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिस पर आप New User पर क्लिक करें।

फिर जो फॉर्म दिया उसे fill करना है, जिसमें Account Number, Date Of birth, Pan Number दर्ज करना होगा और account type सेलेक्ट करने के बाद verify पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे Verify किया जाएगा, इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आपके खाते के साथ लिंक होना जरुरी है।

इसके बाद आपको ATM Card की Details जैसे ATM Card Number और Pin डालकर Continue करना होगा।

Continue पर क्लिक करने के बाद आपको PNB Net Banking User ID मिल जाएगी, जिसे आप कहीं नोट करके रख लें।

User ID मिलने के बाद Password बनाना होगा, ध्यान रहे अपना पासवर्ड Secure बनायें।

लॉगिन पासवर्ड मिल जाने के बाद एक और पासवर्ड बनाना होगा जिसे Transaction के समय उपयोग करना है।

इसके बाद आपको नीचे I accept terms and condition के चेकबॉक्स पर क्लिक करके continue बटन पर क्लिक करें। अब आपका पंजाब नेशनल बैंक (PNB) Net Banking complete हो जाएगा और Registration Successful का मैसेज आ जाएगा।

यह भी पढ़े – भारत के प्रमुख त्‍यौहार और वर्ष 2021 में मनाये जाने वाले त्‍यौहार,

How to login PNB Net Banking?

PNB Net Banking मे लॉगिन करने के लिए PNB की Official वेबसाइट पर जाना है और Retail Banking सेलेक्ट करने के बाद User ID और Password दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करना है।

Benefits of Net Banking, नेट बैंकिंग के फायदे

किसी भी बैंक के नेट बैंकिंग के कई फायदे हैं, इसी प्रकार Panjab National Bank के Net Banking के कई फायदे हैं। जैसे कि हर छोटे कामो के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं है, नेट बैंकिंग की मदद से Online Money Transfer कर सकते हैं, Mobile Recharge कर सकते हैं, बिलों के payment कर सकते हैं, Cheque Book, Passbook के लिए Apply कर सकते हैं, साथ ही खाते का Balance और Statement चेक कर सकते हैं। नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन Transaction करने पर Reward भी मिलता है ।

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?