How to share 3d avatar on Instagram Reels

admin

How-to-share-3d-avatar-on-Instagram-Reels

How to share 3d avatar on Instagram Reels

इन दिनों सोसल मीडिया में इंस्टाग्राम का काफी क्रेज है, सोसल मीडिया ऐप इन्‍सटाग्राम पर रील्स (Reels) का बहुत पसंद किया जा रहा है और लोग स्‍वयं भी रील्‍स बना रहे हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको रील्‍स में 3D अवतार के इस्तेमाल के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे आप अपने फॉलोअर्स के लिए भी पर्सनलाइज कर सकते हैं। पहले ये विकल्‍प मात्र स्टोरी और चैट्स के लिए ही उपलब्ध था।  लेकिन अब यूजर्स इसका उपयोग अपनी रील्‍स पर कर सकते हें। एक बार अवतार बन जाने के बाद, आप इसे रील्स, चैट्स और स्टोरीज में अपडेट कर सकते हैं. आइए आगे जानते हैं,  3D अवतार कैसे बना सकते हैं?

How to share 3d avatar on Instagram Reels

Instagram Reels 3d Avatar

यदि आप भी स्टोरीज और चैट्स के अतिरिक्‍त अपनी रील्स में 3D अवतार का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले आप अपने मोबाईल पर इंस्‍टाग्राम ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद ऐप में लेफ्ट से राईट स्‍वाइप करें और रील्‍स पर क्लिक करें।
  • रील्‍स को अपने मोबाईल केमरा से रिकॉर्ड करें, एडिट करते हुए स्‍टीकर्स बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Avatar विकल्‍प पर क्लिक करें और अपने मन पसंद अवतार रिएक्‍शन पर क्लिक करें।
  • रील्‍स एडिट कर लेने के बाद नेक्‍स्‍ट Next बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना कैप्शन डालें  और लोगों को टैग करें।
  • अब ये शेयर करने के लिए तैयार है, इसे अब आप शेयर कर सकते हैं।  

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा ने अवतार स्टोर के लॉन्च की घोषणा की है।  इसकी मदद से यूजर्स को अपने अवतार को स्टाइल करने के लिए डिजिटल आउटफिट खरीदने की सुविधा दी जायेगी। इस कड़ी में कंपनी द्वारा ऑनलाइन स्टोर को कई चुनिंदा देशों में रोलआउट करना भी शुरू कर दिया गया है। इस स्टोर में Balenciaga, Prada और Thom Browne ब्रांड के डिजिटल आउटफिट शामिल हैं।  

प्राइवेसी के लिए आ रहा है नया फीचर

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) शुरू से ही नए-नए फीचर्स पर काम करता रहता है। जल्द ही कंपनी टीन्स की प्राइवेसी पॉलिसी (Instagram Privacy Policy) पर ध्यान रखते हुए नया फीचर लेकर आएगी। नए फीचर में टीन्स अपने प्रोफाइल को अपने फ्रैंड्स लिस्ट तक सीमित कर सकते हैं। जिससे कि टीन्स को उनके पेज और पोस्ट को किसे दिखाया जाना है व कौन उनकी पोस्‍ट पर लाइक कर सकेगा इसका कन्‍ट्रोल करने विकल्‍प  मिलेगा। इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर टीन्स को अशलील वीडियो व फोटोज से भी बचाया जा सकेगा।

यहॉ पढ़ें – टीशु पेपर बनायें और अच्‍छे लाभ के साथ स्‍थानीय बाजार में बेचें

यहां पढ़ें – How to change photo in Aadhar Card

यहाँ पढ़े : मोती की खेती कम लागत एवं अधिक मुनाफे वाल व्‍यवसाय कैसे करें।

Also Read Health Related post click here

Also Read : Is it possible to lose weight with a cup of tea?

Also Read : Java Burn Genuine Reviews -Is Java Burn Coffee Scam Or licit?

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?