How to change photo in Aadhar Card: यदि आधार कार्ड की फोटो पसंद नहीं आ रही तो जाने कैसे आधार कार्ड मे फोटो कैसे बदलें?

admin

Updated on:

How to change photo in aadhar card
How to change photo in aadhar card
How to change photo in aadhar card

How to change photo in Aadhar Card: यदि आधार कार्ड की फोटो पसंद नहीं आ रही तो जाने कैसे आधार कार्ड मे फोटो कैसे बदलें?

Infotab। How to change photo in Aadhar Card : भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी करता है। आधार कार्ड मे 12 अंकों की यूनिक पहचान संख्या होती है, जिसमें नाम, पिता का नाम, फोटो, पता आदि होते हैं। वर्तमान समय में आधार कार्ड (Aadhaar ) कई जगहों मे अनिवार्य हो गया है साथ ही ये सबसे ज्यादा जरूरी दस्तावेजों में से एक है, आधार कार्ड का इस्तेमाल भारत के किसी भी राज्य और शहर में एक जैसा ही होता है। आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक की आधिकारिक पहचान के रूप में माना जाता है। आधार कार्ड केवल पहचान पत्र नहीं है, बल्कि कई सरकारी कामों के लिए आवश्यक है।

आधार कार्ड को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। UIDAI आधार कार्ड मे आवश्यक परिवर्तन करने की अनुमति देता है। यदि आप अपने आधार कार्ड में कोई जानकारी मे सुधार या बदलाव करना चाहते हैं तो UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट मे दी हुई गाइडलाइन्स के अनुसार कर सकते हैं। आप आधार कार्ड मे पता, फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेलआईडी जैसी तमाम जानकारी अपडेट कर सकते हैं। काफी लोगों के आधार कार्ड मे फोटो अच्छी नहीं आई है, जिस कारण वे फोटो बदलने की प्रक्रिया ढूंढते हैं। आज हम आपको आगे लेख मे आधार कार्ड मे फोटो कैसे बदल हैं, की जानकारी देने वाले हैं। जिससे कि आप भी अपने आधार कार्ड मे फोटो असानी से बदलवा सकते हैं।

Photo change process in Aadhar Card (आधार कार्ड में फोटो बदलने का तरीका)

आधार कार्ड (Aadhar Card) में फोटो परिवर्तन करने के लिए सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट से आधार नामांकन फॉर्म डाउनलोड करें। फॉर्म में आवश्यक विवरण भरने के बाद नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जमा करें। नामांकन केंद का कर्मचारी जानकारी को प्रमाणित करेगा और आपकी नई फोटो खींचेगा। आधार कार्ड मे फोटो बदलवाने के लिए 100 रुपये और जीएसटी का भुगतान करना होगा। नामांकन केंद्र से अपडेट करने का एक्नॉलेजमेंट स्लिप ले लें। एक्नॉलेजमेंट स्लिप मे दिए गए यूआरएन नंबर से आधार कार्ड के अपडेट्स को ट्रैक किया जा सकता है और अपडेट होने के बाद नया आधार कार्ड UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा।

यहाँ पढ़े : सर्दियों में बना रहे हैं घूमने का प्‍लान, यहां जाने राजस्‍थान के शानदार पर्यटन स्‍थल

यहाँ पढ़े : डॉ सलीम अली की जीवनी और उनसे जुड़े रोचक तथ्य

यहाँ पढ़े – वेलेन्टाइन सप्ताह जाने पूरे सप्ताह मे कब कोनसा डे

यहाँ पढ़े – क्या है प्रधानमंत्री ई-विद्या योजना?

8 thoughts on “How to change photo in Aadhar Card: यदि आधार कार्ड की फोटो पसंद नहीं आ रही तो जाने कैसे आधार कार्ड मे फोटो कैसे बदलें?”

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?