How to take personal loan from KreditBee (क्रेडिटबी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें)

admin

How-to-take-personal-load-from-kreditbee
How to take personal loan from kreditBee
Loan App – KreditBee

How to take personal loan from KreditBee (क्रेडिटबी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें)

वर्तमान में कई ऐसे ऐप भी उपलब्ध हैं जो अपने ग्राहकों को ऑनलाईल डिजीटल माध्यम से ऋण (Loan) लेने की सुविधा देते हैं। इसी क्रम में आज के इस लेख में हम क्रेडिटबी (KreditBee) ऐप के बारे में बात कर रहे हैं। क्रेडिटबी (KreditBee) ऐप एक डिजीटल ऑनलाईन कंपनी है और ऑनलाईन ऋण (Loan) देती है। क्रेडिटबी (KreditBee) ऐप के माध्यम से 1000 से लेकर 200000 रूपये तक का व्यक्गित ऋण (Personal Loan) लिया जा सकता है। ऋण (Loan) लेने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती, सारे काम ऐप पर ही हो जाते हैं। साथ ही क्रेडिटबी (KreditBee) ऐप अपने ग्राहकों को ऋण (Loan) का ट्रेक करने, भुगतान करने जैसी कई सुविधा प्रदान करता है। आईये जानते हैं आज के इस लेख में क्रेडिटबी (KreditBee) ऐप को कैसे डाउनलोड करना है, कैसे एकाउण्ट बनानान है, आपके लिए क्या ऑफर है कैसे चेक करना है और क्रेडिटबी (KreditBee) ऐप से ऋण (Loan) कैसे लेना है – How to take personal loan from KreditBee (क्रेडिटबी ऐप से पर्सनल लोन कैसे लें)

How to Download CreditBee App (क्रेडिटबी ऐप कैसे डाउनलोड करें) ?

क्रेडिटबी ऐप गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा। आप क्रेडिटबी ऐप को यहां क्लिक करके भी डाउनलोड कर सकते हैं। मेरा रेफरल कोड KBS6FEER है, यदि आप मेरा रेफरल कोड डालते हैं, तो कुछ प्वांईट मुझे मिल सकते हैं। 

How to Register in KreditBee App for Personal Loan (व्यक्तिगत ऋण के लिए क्रेडिटबी ऐप पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें)

KreditBee से ऑनलाईन ऋण लेने के लिए और KreditBee की और सुविधाओं का लाभ लेने के लिए सर्वप्रथम इस ऐप में ग्राहक को पंजीयन करना होगा। क्रेडिटबी की अधिकारिक वेबसाईट में जाने के लिए यहां क्लिक करें । – पंजीयन करने की प्रक्रिया आगे बतायी जा रही है –

  1. सबसे पहले ग्राहकों को अपने मोबाईल में क्रेडिटबी (KreditBee) ऐप डाउनलोड करना है।
  2. ऐप डाउनलोड कर लेने के बाद नीचे चित्र में दिखाये अनुसार Login/Signup with mobile पर क्लिक करें। Signup  करने के लिए अपना मोबाईल नम्‍बर दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन के बाद, आप मोबाईल नम्‍बर का उपयोग करके क्रेडिटबी (KreditBee) ऐप में लॉग इन कर पाएंगे।
  3. लोगइन करने के लिए रजिस्‍टर्ड मोबाईल नम्‍बर दर्ज करने पर OTP आयेगा, प्राप्‍त OTP  दर्ज करके ऐप पर लॉग-इन कर सकते हैं
Login

Service available on KreditBee app (क्रेडिटबी ऐप पर उपलब्ध सेवाएं)

क्रेडिटबी (KreditBee) ऐप पर ग्राहक अपने व्यक्तिगत ऋण / पर्सनल लोन  के किये हुए आवेदन स्थिति जान सकते हैं।  मिल चुके व्यक्तिगत ऋण / पर्सनल लोन  की स्थिति जान सकते हैं, प्राप्‍त ऋण की EMI भुगतान करने जैसे सुविधा उपलब्‍ध हैं। क्रेडिटबी (KreditBee) ऐप पर उपलब्ध कुछ प्रमुख सेवाएं निम्न हैं:

  1. ऋण की EMI का भुगतान नेट बैंकिंग, यूपीआई, मोबाईल वालेट का उपयोग करके किया जा सकता है।
  2. क्रेडिटबी (KreditBee) ऐप पर ग्राहक अपने व्यक्तिगत ऋण / पर्सनल लोन  की वर्तमान स्थिति जान सकते हैं।
  3. ग्राहक नए लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Important Facts to Keep in Mind (ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण तथ्य)

हमेशा ही सभी को KreditBee  और अन्‍य कोई भी ऐप पर ऑनलाई वित्‍तीय सेवाओं का उपयोग करते कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए, जिससे कि भविष्‍य में किसी प्रकार की समस्‍या का सामना न करना पड़े –

  1. ऑनलाईन सुविधाओं का उपयोग करते समय यदि आपको किसी वेबसाईट का प्रयोग करना है तो यह आवश्‍यक रूप से ध्‍यान दें कि वेबसाईट सु‍रक्षित है अथवा नहीं। यह सुनिश्चित करने के लिए वेब ऐड्रेस URL में देखें कि URL – https:// से शुरू हो रहा है अथवा http:// से। यदि URL – http:// से शुरू होता है मतलब वेबसाईट सुरक्षित नहीं है। ऐसी वेबसाईट में अपनी संवेदनशील जानकारी शेयर नहीं करना चाहिए।
  2. कभी भी इंटरनेट बैंकिंग उपयोग करने के लिए एक पासवर्ड दर्ज करने के बाद वेबसाईट में सुरक्षित न करें।
  3. नियमित समय में इंटरनेट बैंकिंग का पासवर्ड बदलते रहें।
  4. नेट बैंकिंग से संबंधित कार्य होने के उपरांत आवश्‍यक रूप से लॉग आउट करें।
  5. नेट बैंकिंग का उपयोग करने के लिए सार्वजनिक वाई-फाई या असुरक्षित कंप्यूटर का इस्‍तेमाल करने से बचें।
  6. किसी संदिग्‍ध या अनजानी लिंक पर क्लिक करने से बचें।
  7. अपने यूजर आईडी, पासवर्ड, क्रेडिट और डेबिट कार्ड के पिन, जन्म तिथि आदि जैसी संवेदनशील जानकारी किसी के साथ साझा न करें।

यहां पढ़ें – How to change photo in Aadhar Card

यहाँ पढ़े : डॉ सलीम अली की जीवनी और उनसे जुड़े रोचक तथ्य

यहाँ पढ़े – क्या है प्रधानमंत्री ई-विद्या योजना?

यहाँ पढ़े – मेटावर्स क्या है? यह कैसे काम करता है और इसमें पैसे कमाने के क्या चांस हैं?

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?