निष्‍ठा ऑनलाईन शिक्षक प्रशिक्षण संसोधित समय सारणी 2020-21

admin

Updated on:

 

निष्‍ठा ऑनलाईन शिक्षक प्रशिक्षण संसोधित समय सारणी 2020-21

क्र पाठयक्रम की अवधि पाठयक्रम विवरण
1 दिनांक 16 अक्तूबर 2020 (जेनेरिक विषय के अंतर्गत 3 माड्यूल) 1 पाठ्यक्रम और समावेशी शिक्षा

2- सामाजिक-व्यक्तिगत योग्यता का विकास करना और सुरक्षित और स्वस्थ्य स्कूल वातावरण बनाना.1

3 स्कूलों में स्वास्थ्य और कल्याण

 

2 दिनांक नवम्बर 2020 (शैक्षणिक रणनीतियाँ अंतर्गत 3 माड्यूल) 4 शिक्षण सिखने की प्रक्रिया में जेंडर को एकीकृत करना

5 टीचिंग-लर्निंग और असेसमेंट कोर्स में ICT का एकीकरण

6 आर्ट इंटीग्रेटेड लर्निंग

 

3 दिनांक 16 नवम्बर 2020 (विषय-विशिष्ट शिक्षाशास्त्र अंतर्गत पहले 3 माड्यूल) 7 स्कूल आधारित मूल्याङ्कन

8- पर्यावरण अध्ययन (प्राथमिक चरण) का शैक्षणिक पाठ्यक्रम

9- गणित का शिक्षा शास्त्र

 

4 दिनांक दिसम्बर 2020 (विषय-विशिष्ट शिक्षाशास्त्र अंतर्गत दूसरे 3 माड्यूल) 10 सामाजिक विज्ञान का शिक्षाशास्त्र (उच्च प्राथमिक चरण)

11- भाषाओँ का शिक्षाशास्त्र

12 विज्ञान का शिक्षाशास्त्र (उच्च प्राथमिक चरण)

 

5 दिनांक 16 दिसम्बर 2020 (स्कूल नेतृत्व अंतर्गत पहले 3 माड्यूल) 13 –  स्कूल नेतृत्व : अवधारना और अनुप्रयोग

14 स्कूली शिक्षा में पहल

15 प्री-स्कूल शिक्षा

 

6 दिनांक 01 जनवरी 2021 (स्कूल नेतृत्व अंतर्गत दूसरे 3 माड्यूल) 16 पूर्व व्यावसायिक शिक्षा

17 कोविड19 परिदृश्य स्कूली शिक्षा में चुनौतियों का समाधान

18 अधिकार, बाल यौन शोषण (CSA) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012

 

 

कम्पीटेंसी टेस्ट (माह जनवरी / फरवरी 2021) – NISHTHA ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण के सभी माड्यूल पूर्ण करने के बाद माह जनवरी 2021 / फरवरी 2021 में ऑनलाइन कम्पीटेंसी टेस्ट होगा, इस टेस्ट में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करने का सर्टिफिकेट NCERT दिल्ली द्वारा प्रदान किया जाएगा.  60% अंक प्राप्त न करनेे पर  शिक्षकों को  ि‍फिर से कोर्स करना होगा.  

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?