निष्ठा ऑनलाईन शिक्षक प्रशिक्षण संसोधित समय सारणी 2020-21
क्र |
पाठयक्रम की अवधि |
पाठयक्रम विवरण |
1 |
दिनांक 16 अक्तूबर 2020 (जेनेरिक विषय के अंतर्गत 3 माड्यूल) |
1 – पाठ्यक्रम और समावेशी शिक्षा 2- सामाजिक-व्यक्तिगत योग्यता का विकास करना और सुरक्षित और स्वस्थ्य स्कूल वातावरण बनाना.1 3 – स्कूलों में स्वास्थ्य और कल्याण
|
2 |
दिनांक 1 नवम्बर 2020 (शैक्षणिक रणनीतियाँ अंतर्गत 3 माड्यूल) |
4 – शिक्षण सिखने की प्रक्रिया में जेंडर को एकीकृत करना 5 – टीचिंग-लर्निंग और असेसमेंट कोर्स में ICT का एकीकरण 6 – आर्ट इंटीग्रेटेड लर्निंग
|
3 |
दिनांक 16 नवम्बर 2020 (विषय-विशिष्ट शिक्षाशास्त्र अंतर्गत पहले 3 माड्यूल) |
7 – स्कूल आधारित मूल्याङ्कन 8- पर्यावरण अध्ययन (प्राथमिक चरण) का शैक्षणिक पाठ्यक्रम 9- गणित का शिक्षा शास्त्र
|
4 |
दिनांक 1 दिसम्बर 2020 (विषय-विशिष्ट शिक्षाशास्त्र अंतर्गत दूसरे 3 माड्यूल) |
10 – सामाजिक विज्ञान का शिक्षाशास्त्र (उच्च प्राथमिक चरण) 11- भाषाओँ का शिक्षाशास्त्र 12 – विज्ञान का शिक्षाशास्त्र (उच्च प्राथमिक चरण)
|
5 |
दिनांक 16 दिसम्बर 2020 (स्कूल नेतृत्व अंतर्गत पहले 3 माड्यूल) |
13 – स्कूल नेतृत्व : अवधारना और अनुप्रयोग 14 – स्कूली शिक्षा में पहल 15 – प्री-स्कूल शिक्षा
|
6 |
दिनांक 01 जनवरी 2021 (स्कूल नेतृत्व अंतर्गत दूसरे 3 माड्यूल) |
16 – पूर्व व्यावसायिक शिक्षा 17 – कोविड–19 परिदृश्य स्कूली शिक्षा में चुनौतियों का समाधान 18 – अधिकार, बाल यौन शोषण (CSA) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम, 2012
|
कम्पीटेंसी टेस्ट (माह जनवरी / फरवरी 2021) – NISHTHA ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण के सभी माड्यूल पूर्ण करने के बाद माह जनवरी 2021 / फरवरी 2021 में ऑनलाइन कम्पीटेंसी टेस्ट होगा, इस टेस्ट में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने वाले शिक्षकों को निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करने का सर्टिफिकेट NCERT दिल्ली द्वारा प्रदान किया जाएगा. 60% अंक प्राप्त न करनेे पर शिक्षकों को िफिर से कोर्स करना होगा.