Table of Contents
WhatsApp ने तमाम विवादो के बाद भी इस साल 2021 मे 15 मई से अपनी नई WhatsApp Terms and Privacy Policy लागू करने जा रहा है। 15 मई से Whatsapp User को काफी बदलाव देखने मिलेंगे। इसी बीच Whatsapp User के मन में डर और दुविधा के साथ साथ कई सवाल उत्पन्न हो रहे हैं।
जैसे कि 15 मई के बाद उनके WhatsApp में क्या होगा। व्हाट्सऐप चलेगा या नहीं ? और चलेगा तो क्या उसके लिए पैसे देने होंगे? Whatsapp User के इन्ही डर, दुविधा और सवालों को दूर करने के लिए हम आगे बताने जा रहे हैं, कि 15 मई 2021 के बाद whatsapp में क्या कुछ होने वाला है-
सबसे पहले ये जानना जरुरी है कि WhatsApp Policy में क्या-क्या शामिल किया गया है, इस पॉलिसी को स्वीकार करने में क्या होगा और स्वीकार नहीं करने पर क्या होगा-
WhatsApp New Privacy Policy –
नई प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार Whatsapp अपने यूजर का नाम, पता, फोन नंबर, लोकेशन समेत कई जानकारी को इकट्ठा करती और उसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर के साथ शेयर करती, जिससे कि यूजर्स को उनकी पसंद के अनुसार एड दिखाया जा सके।
WhatsApp New Privacy Policy देखने के लिए यहां क्लिक करें
पॉलिसी एक्सेप्ट करने पर क्या होगा, कितना बदल जाएगा आपका व्हाट्सऐप- Policy accept
Whatsapp के अनुसार पॉलिसी एक्सेप्ट करने में यूजर को कोई भी विपरीत प्रभाव नहीं पड़ेगा, नया बदलाव सिर्फ ये है कि व्हाट्सएप यूजर को उनकी पसंद के अनुसार ही विज्ञापन (Advertise) दिखाया जाए जिसके लिए व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ता का नाम, पता, फोन नंबर, लोकेशन जैसी कई जानकारी को इकट्ठा कर फेसबुक, इंस्टाग्राम और मैसेंजर के साथ शेयर करेगी।
किंतु व्हाट्सएप को नई पॉलिसी के चलते काफी विरोध का सामना भी करना पड़ा और व्हाट्सएप ने काफी संख्या में अपने उपयोगकर्ता भी खोए। नई पॉलिसी को लेकर लॉगो में काफी अफवाहें भी फैली जिनकी whatsapp द्वारा सफाई भी दी गई और पॉलिसी लागू करने की तारीख भी आगे बढ़ाया गया था।
यह भी पढ़े – यदि आप भी WhatsApp की new privacy Policy एक्सेप्ट नहीं करना चाहते है, तो जाने यहाँ WhatsApp का विकल्प
पॉलिसी एक्सेप्ट नही करने पर क्या होगा, कितना बदल जाएगा आपका व्हाट्सऐप- policy not accept
Whatsapp Privacy policy को लागू होने पर यदि यूजर पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते हैं तो व्हाट्सएप पर काफी कुछ बदल जाएगा, आइये जानते हैं क्या कुछ होने वाला है-
WhatsApp Account not close बंद नहीं होगा
WhatsApp Privacy Policy पहले 8 फरवरी से लागू होने वाली थी, लेकिन यूजर के दूसरे Micro Blogging Sits की तरफ आकर्षित होने की वजह से Whatsapp ने इस तारीख को आगे बढ़ा दिया था। किंतु इस बार कंपनी तारीख को और आगे टाले जाने के मूड में बिल्कुल नहीं है। यह नई पॉलिसी 15 मई से लागू हो जाएगी। यहाँ यूजर के लिए राहत की खबर यह है कि नई पॉलिसी लागू होने के बाद कंपनी तुरंत ही उन लोगों के Whatsapp अकाउंट बंद नहीं करेगी जिन्होंने Whatsapp Privacy Policy को एक्सेप्ट नहीं किया है। कंपनी ऐसे यूजर्स को पॉलिसी एक्सेप्ट करने के लिए थोड़ा सा और वक्त देगी।
वक्त मिलेगा लेकिन पॉलिसी सभी को एक्सेप्ट करना होगा
WhatsApp ने इस बार सख्त रवैया अपनाते हुए साफ कर दिया है कि नई प्राइवेसी पॉलिसी whatsapp के सभी यूजर को एक्सेप्ट तो करना ही होगा। हलाकि जो यूजर 15 मई तक पॉलिसी ऐक्सेप्ट नहीं करेंगे, उन्हें कंपनी कुछ सप्ताह पर नोटिफिकेशन्स भेजेगी और जो यूजर इसके बाद भी पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करते हैं, कंपनी उन्हें धीरे धीरे नोटिफिकेशन भेजना बंद कर देगी और फिर एक वक्त के बाद ऐसे यूजर्स के अकाउंट पर कंपनी द्वारा Whatsapp की सर्विसेज को लिमिटेड कर दिया जाएगा।
WhatsApp account Limited व्हाट्सऐप अकाउन्ट लिमिटेड
WhatsApp Privacy Policy को ऐक्सेप्ट नहीं करने वाले यूजर्स का अकांउट कंपनी द्वारा लिमिटेड कर दिया जाएगा। Whatsapp लिमिटेड किये जाने के बाद यूजर्स अपने whatsapp में कांटेक्ट लिस्ट को एक्सेस नहीं कर पाएंगे। इसका मतलब चैट ( कांटेक्ट) लिस्ट उपलब्ध न होने की वजह से व्हाट्सऐप यूजर्स न ही किसी को मैसेज भेज पाएंगे और न ही किसी को वॉयस कॉल या वीडियो कॉल की जा सकेगी।
मैसेज रिसीव करने का मिलेगा ऑप्शन
व्हाट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट न करने वाले यूजर्स को Whatsapp पर कांटेक्ट लिस्ट का एक्सेस नहीं मिलेगा, हालांकि ऐसे यूजर्स को कोई मैसेज भेजेगा तो इनके व्हाट्सऐप पर मैसेज रिसीव होगा, उस मैसेज को पढ़ा भी जा सकेगा और उसका रिप्लाई भी किया जा सकेगा। इसी प्रकार कोई वॉयस/वीडिया कॉल करेगा तो उसे भी रिसीव किया जा सकेगा।
धीरे-धीरे बंद हो जाएंगी सभी सर्विस all service disable
पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करने पर लिमिटेड सर्विसेज के साथ मैसेज व कॉल रिसीव करने के लिए कुछ दिन की छूट के बाद WhatsApp की ओर से ये लिमिटेड सर्विसेज भी पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी। इसके बाद Whatsapp User न तो कॉल / मैसेज रिसीव कर पाएंगे और न ही किसी के भेजे गए मैसेज को पढ़कर उसका जवाब दे पाएंगे। मतलब की एक समय के बाद व्हाट्सऐप पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करने वाले यूजर के लिए पूरी तरह से बंद हो जाएगा।
इस प्रकार ये बात तो तय है कि यदि WhatsApp को चलाना है तो App की नई Privacy Policy 2021 और सभी Turm & Condition को ऐक्सेप्ट करना ही होगा।