Mp govt pension Policy : मध्‍यप्रदेश सरकार की पेंशन योजनाऐं

admin

mpgovtpolicy
mpgovtpolicy
mpgovtpolicy

Mp govt pension Policy: मध्‍यप्रदेश सरकार की पेंशन योजनाऐं

मध्य प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा  राज्‍य में वृद्ध, कल्याणी (विधवा), परित्यक्तता, दिव्यान्गजनों एवं अविवाहित महिलाओं हेतु विभिन्न हितग्राही मूलक कुल 12 पेंशन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। समस्त पेंशन योजनाओं का ऑनलाईन क्रियान्वायन एन.आई.सी द्वारा विकसित पेंशन पोर्टल के माध्यम से किया जा जाता हैं ।

पेंशन पोर्टल पर निम्‍नानुसार सुविधा प्राप्‍त की जा सकती हैं –

  • पेंशन पोर्टल में समस्त पेंशन योजनाओं की जानकारी व पात्रता की शर्ते प्राप्‍त की जा सकती हैं।
  • पेंशन पोर्टल में पेंशन कैलकुलेटर, पात्रतानुसार पेंशन हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा है।
  • पोर्टल में आवेदन की स्थिति जानने की सुविधा है।
  • माह के दौरान पोर्टल में नवीन स्वीकृत पेंशन हितग्राहियों की सूची ।
  • माह में जिन हितग्राहियों की पेंशन बंद की गई हैं, उनकी सूची ।
  • पेंशन योजना की पात्रता के अनुसार संभावित पात्र व्यक्तियों की सूची ।
  • पेंशन पासबुक, जिले/ निकाय/ गांव/ वार्ड वार हितग्राहियों की संख्यात्मक जानकारी एवं सूची उपलब्ध हैं ।
  • प्रत्येक माह पेंशन हितग्राहियों को योजनावार भुगतान की वास्तविक जानकारी ।
  • पेंशन प्रपोजल की रिपोर्ट ।
  • पेंशन संबंधित सुझाव एवं शिकायत भी पेंशन पोर्टल के माध्यम से प्रेषित करने की सुविधा ।
  • पेंशन योजनाओं के क्रियान्वयन से सम्बंधित समय-समय पर जारी पत्र, आदेश, नियम एवं निर्देश उपलब्ध ।

मध्य प्रदेश सरकार के सामाजिक न्याय विभाग द्वारा  निम्‍नानुसार 12 पेंशन योजनाऐं पेंशन पोर्टल के माध्‍यम से संचालित हैं –

क्रपेंशन योजनाप्रारंभ वर्ष
1इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना15/08/1995
2इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना01/04/2009
3इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन योजना01/04/2009
4मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना01/04/2013
5छः वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग और मानसिक रूप से अविकसित निःशक्तजन के लिए सहायता अनुदान योजना18/06/2009
6समग्र सामाजिक सुरक्षा वृद्वावस्‍था पेंशन योजना1981
7समग्र सामाजिक सुरक्षा परित्‍यक्‍ता पेंशन योजना1981
8समग्र सामाजिक सुरक्षा नि:शक्‍त पेंशन योजना2016
9दिव्‍यांग शिक्षा प्रोत्‍साहन योजना2016
10समग्र सामाजिक सुरक्षा वृद्वाश्रम में निवासरत अंत:वासी पेंशन योजना2016
11मुख्य्मंत्री कल्याणी पेंशन योजना2018
12मुख्‍यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना2018

1 thought on “Mp govt pension Policy : मध्‍यप्रदेश सरकार की पेंशन योजनाऐं”

Leave a Comment

Open chat
1
How can we help ?
Hello 👋

Can we help you ?